Wednesday 25 July 2018

एक पिता के चार बेटे

दयानंद पांडेय 
 

एक पिता के चार बेटे
चारो बेटे एनिमल एक्टिविस्ट  
बस फ़ील्ड अलग-अलग 

एक बेटा टाइगर बचाता है 
मीडिया में उस की फ़ोटो छपती है 
सेमिनारों में जाता है 

एक बेटा एनिमल लवर है 
कुत्तों , बंदरों आदि को बचाता है 
शहर के अख़बारों में उस के चर्चे हैं 

एक बेटा विश्नोई समाज का गहरा दोस्त है 
वह काला हिरन बचाता है 
फ़िल्मी हीरो को भी सज़ा करवाता है 

एक बेटा कहता है , गाय हमारी माता है 
जान पर खेल कर गाय बचाता है 
वह कट्टर हिंदू और सांप्रदायिक कहलाता है

यह न्यू इंडिया है
यह भारत और इंडिया के बीच का है
इसे सेक्यूलर इंडिया भी कहा जाता है 

[ 25 जुलाई , 2018 ]

No comments:

Post a Comment