दयानंद पांडेय
होते हैं कुछ लोग जो सिर्फ़ संघर्ष के लिए ही पैदा होते हैं । हमारे छोटे भाई और फ़ोटोग्राफ़र मित्र संजय त्रिपाठी ऐसे ही लोगों में शुमार रहे हैं । आज जब संजय त्रिपाठी के विदा हो जाने की ख़बर सुनी तो दिल धक से रह गया। फ़रवरी , 1985 से हमारा उन का साथ था । 32 साल पुराना साथ आज सहसा टूट गया । लखनऊ में वह पहले मेरे ऐसे दोस्त बने जिन से आत्मीयता बनी । दुःख सुख का साथ बना । बिना किसी टकराव और अलगाव के कायम रहा । बिना कुछ कहे-सुने भी हम एक दूसरे को समझ लेते थे । साथ खबरें करते थे , घूमते थे , सिनेमा देखते थे । खुद्दारी रास आई सो दलाली , फोर्जरी , चापलूसी , चमचई न मुझे कभी भाई न संजय को । जब कि पत्रकारिता में यह आम बात हो चली है । बिना इस के अब गुज़ारा नहीं है । जो जितना बड़ा दलाल , उतना बड़ा पत्रकार । हम यह नहीं कर सके सो हम ने तो इस की भारी क़ीमत चुकाई है , चुका रहा हूं । कहां होना था और आज कहीं का नहीं रह गया हूं । एक से एक कौवे दलाली , चापलूसी कर के भाग्य विधाता बन गए और हम इन कौवों की बीट देखते-देखते खत्म हो गए । संजय त्रिपाठी भी इस मामले मेरे हमराही थे । वह इस बेरंग जिंदगी को विदा कह गए , मैं जाने क्यों शेष रह गया हूं । वह कोई तीन साल मुझ से छोटे थे । जब मेरे घर आते तो मेरे पैर छूते मेरे बड़े होने के नाते । बाद में मैं ने बहुत मना किया कि हम दोस्त हैं तो वह किसी तरह माने ।
जनसत्ता , दिल्ली से स्वतंत्र भारत , लखनऊ में जब मैं रिपोर्टर हो कर आया था तब संजय वहां पहले ही से फ़ोटोग्राफ़र थे । हम भी तब मुटाए नहीं थे लेकिन संजय त्रिपाठी ख़ूब दुबले-पतले थे । सींक सलाई जैसे । उन के चेहरे पर मासूमियत कुलांचे मारती थी , उत्साह जैसे हिलोरें मारता था । संकोच की चादर जैसे उन के पूरी देह पर लिपटी रहती थी । खुद्दारी की खनक उन के हर भाव से मिलती रहती थी । वह साईकिल से चलते थे । गले में कैमरा लटकाए , कैमरा संभालते , साईकिल चलाते उन को देखना मुश्किल में डालता था । लेकिन वह मुश्किल में नहीं रहते थे । पान कूंचते हुए वह अपनी सारी मुश्किलें जैसे साईकिल के टायर से कुचलते चलते थे । स्वतंत्र भारत था तो उस समय लखनऊ का सब से बड़ा अखबार , सवा लाख रोज छपता था लेकिन संजय त्रिपाठी का शोषण तब यह अख़बार बहुत करता था । उस समय सब को पालेकर अवार्ड के हिसाब से तनख्वाह मिलती थी , ठीक ठाक मिलती थी लेकिन संजय त्रिपाठी को प्रति फ़ोटो पांच रुपए मिलते थे । वह भी प्रकाशित फ़ोटो पर । वह फ़ोटो चाहे जितनी खींचें पर पैसे छपी फ़ोटो पर ही मिलती थी । और कई बार फ़ोटो सेलेक्ट हो कर भी नहीं छपती थी । कभी अचानक विज्ञापन आ जाने के कारण जगह की कमी के चलते । तो कभी किसी फ्रस्ट्रेटेड डेस्क के साथी की मनबढ़ई और सनक के चलते । खैर जैसे-तैसे संजय त्रिपाठी फोटोग्राफरी क्या चाकरी करते रहे थे । इस उम्मीद में कि कभी तो नौकरी पक्की होगी और कि उन्हें भी पालेकर अवार्ड वाली तनख्वाह मिलेगी । वह भी सम्मानजनक जीवन जिएंगे । लेकिन उन दिनों स्वतंत्र भारत में एक विशेष प्रतिनिधि थे शिव सिंह सरोज । निहायत ही मूर्ख , दुष्ट और धूर्त प्रवृत्ति के थे लेकिन चूंकि दलाल टाईप के पत्रकार थे सो उन की अख़बार और अख़बार से बाहर भी ख़ूब चलती थी । संजय को वह भरपूर परेशान और अपमानित करते । नित नए ढंग से । उन को चढ़ाई करने के लिए अपना फ्रस्ट्रेशन निकालने के लिए रोज कोई शिकार चाहिए होता था । संजय त्रिपाठी से कमज़ोर शिकार कोई और नहीं मिलता था ।
संजय त्रिपाठी और शिव सिंह सरोज जब कि एक ही क्षेत्र के रहने वाले थे । बाराबंकी के हैदरगढ़ के । बल्कि संजय त्रिपाठी के पिता श्री रामकिशोर त्रिपाठी साठ के दशक में हैदरगढ़ से विधायक रहे थे । लेकिन वह गांधीवादी थे सो पैसा नहीं बनाया , बेईमानी नहीं की । वह पराग दुग्ध संघ के अध्यक्ष थे । चाहते तो संजय को कहीं अच्छी नौकरी दे सकते थे , किसी जगह सिफ़ारिश कर सकते थे । संजय ने ऐसा कई बार चाहा भी लेकिन पिता ने सख्ती से हर बार इंकार किया । संजय मन मसोस कर रह जाते थे । संजय के पिता जी एक समय भूदान आंदोलन में सक्रिय रहे थे । उत्तर प्रदेश में तमाम भूमिहीनों को भूमि के पट्टे दिए । लेकिन अपने किसी परिजन को एक इंच भूमि नहीं दी । अपने बच्चों को तो खैर क्या देते । आवश्यक वस्तु निगम के भी एक समय प्रशासक रहे । लेकिन उस भ्रष्ट विभाग में भी एक पैसा भी संजय के पिता ने न तो छुआ , न किसी को छूने दिया । ऐसे ईमानदार पिता के पुत्र संजय त्रिपाठी पांच रुपए प्रति फ़ोटो पर गुज़ारा कर रहे थे । रोज जीते थे , रोज मरते थे । किसी-किसी दिन एक भी फ़ोटो नहीं छपती । वह उदास हो जाते । शिव सिंह सरोज को बर्दाश्त करना उन के लिए दिन पर दिन भारी होता जा रहा था । नौकरों को भी कोई क्या डांटेगा जिस तरह शिव सिंह सरोज उन्हें डांटते , जलील करते । पर संजय करते भी तो क्या करते । उन के पास कोई विकल्प नहीं था । मैं देख रहा था , संजय दब्बू बनते जा रहे थे । उन की मासूमियत उन से मिस हो रही थी । खैर थोड़े दिन में वह संपादक वीरेंद्र सिंह की कृपा से दैनिक वेतन भोगी फ़ोटोग्राफ़र बन गए । अब थोड़ा ही सही , कम से कम एक निश्चित पैसा प्रति माह उन्हें मिलने लगा था । दबे-दबे से रहने वाले संजय अब फिर से हंसने लगे थे । उभरने लगे । संजय त्रिपाठी की खिंची फ़ोटो में भी निखार आने लगा ।
वह जो कहते हैं बाईलाईन , वह भी कभी-कभार संजय त्रिपाठी को फ़ोटो पर मिलने लगी । लेकिन कनवेंस अलाऊंस उन्हें नहीं मिलता था । जो उन दिनों डेढ़ सौ रुपए होता था । क्या तो उन के पास अपना कनवेंस नहीं था । हालां कि वह बहुत गुरुर के साथ कहते कि , ' है तो साईकिल मेरे पास ! ' लोग हंस पड़ते । बहुत लड़े वह इस के लिए । कुछ संघर्ष के बाद उन्हें कनवेंस अलाऊंस भी मिलने लगा । और यह देखिए कि शिव सिंह सरोज के तमाम विरोध के बावजूद संपादक वीरेंद्र सिंह ने संजय त्रिपाठी को स्टाफ़ फ़ोटोग्राफ़र का नियुक्ति पत्र थमा दिया । अब संजय ने लोन ले कर एक मोपेड भी ख़रीद लिया । जिसे उन के साथी फ़ोटोग्राफ़र संजय की बकरी कहते । अभी तक शिव सिंह सरोज के अपमान सहते आ रहे संजय अब थोड़ा दब कर ही सही उन से प्रतिवाद करने लगे थे । लेकिन स्वतंत्र भारत में एक क्राईम रिपोर्टर थे आर डी शुक्ल जो वीरेंद्र सिंह के बड़े मुंहलगे थे , वह भी सताने लगे । लेकिन संजय मेरे साथ बहुत कंफर्ट फील करते । बहुत से एसाइनमेंट हमारे साथ किए संजय ने । जब साईकिल से चलते थे तब वह हमारे साथ जब चलते तो अपनी साईकिल आफिस में छोड़ कर मेरी स्कूटर पर आ जाते । पीछे बैठे-बैठे ही वह फ़ोटो खींच लेते । ऐसी बहुत सी घटनाएं और यादें हैं । लेकिन कुछ दृश्य भुलाए नहीं भूलते । जैसे एक बार एक प्रदर्शन के समय विधान सभा के सामने लाठी चार्ज हो गया था । संजय बोले , थोड़ा रिश्क लीजिए तो हम बढ़िया फ़ोटो बना लें । हामी भरते ही वह रायल होटल की तरफ से हमारे स्कूटर पर पीछे की सीट पर पीछे मुंह कर के बैठे । बोले , बस खरामा-खरामा चलते चलिए । चौराहे पर आते ही पुलिस ने रोका लेकिन हम झांसा दे कर प्रेस-प्रेस कहते निकल लिए । बीच लाठी चार्ज में हमारी स्कूटर निकली । और संजय का कैमरा चमकने लगा । अचानक ठीक विधान सभा के सामने के आते ही पुलिस की चपेट में हम आ गए । संजय घबराए और बोले , फुल स्पीड में भाग लीजिए , नहीं पिट जाएंगे । हम कितना भागते । पुलिस की एक लाठी संजय के कैमरे पर आती-आती कि संजय ने कैमरे पर झुक कर अपना सिर लगा दिया । कैमरा बच गया , संजय का सिर फूट गया । चोट गहरी नहीं थी पर थी । स्कूटर सरपट भगा कर सिविल हास्पिटल आया । संजय को पट्टी वगैरह करवाई । लेकिन संजय को सिर पर चोट की परवाह नहीं थी । ख़ुश थे वह कि कैमरा बच गया और फ़ोटो अच्छी मिल गई थी । इस के पहले एक बार किसी प्रदर्शन में संजय का कैमरा टूट गया था । पांच हज़ार का उन का नुकसान हुआ था तब के दिनों । दफ़्तर से कोई सहयोग नहीं मिला था । वीरेंद्र सिंह ने बाद में मुझे डांटा । कहा कि , वह तो फ़ोटोग्राफ़र है , बैल है , बुद्धि नहीं है पर आप तो रिपोर्टर हैं , तिस पर लेखक भी , अकल से काम लेना था । कहीं जान पर बन आती तो ? एक लाठी चार्ज में एक नेता अक्षयवर मल की ऐसे ही किसी पुलिस लाठी चार्ज में सिर में चोट लगने से उन्हीं दिनों मौत हो चुकी थी । लेकिन दूसरे दिन संजय हीरो थे । अख़बार में आठ कालम की संजय की खींची फ़ोटो संजय की बाईलाईन के साथ छपी थी । ऐसी फ़ोटो किसी और अख़बार के पास नहीं थी । सभी अख़बार पिट गए थे ।
एक बार लखनऊ महोत्सव के कवि सम्मेलन में शिव सिंह सरोज ने अपना सम्मान आयोजित करवाया । सम्मान समारोह की गरिमा बनाने के लिए अमृतलाल नागर सहित कुछ और लोगों को भी सम्मान सूची में रखवा लिया । तब के मुख्य मंत्री नारायण दत्त तिवारी को सम्मानित करना था । ठाकुर प्रसाद सिंह कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे । वह सम्मान के समय शिव सिंह सरोज का नाम भूल गए और कवि सम्मेलन शुरू कर दिया । शिव सिंह सरोज संजय को ख़ास ताकीद कर के ले गए थे समारोह में कि मेरे सम्मान की बढ़िया फ़ोटो खींचना । पर जब सम्मान समारोह खत्म हो गया , शिव सिंह सरोज का नाम नहीं पुकारा गया तो कवि सम्मेलन शुरू होते ही संजय पेशाब करने पंडाल से बाहर चले गए । लेकिन एक कवि के कविता पाठ के बाद सरोज ने संचालक को याद दिलाया कि उन के सम्मान का क्या हुआ ? तो उन्हों ने कवि सम्मेलन रोक कर शिव सिंह सरोज का सम्मान भी करवा दिया । फिर जल्दी ही शिव सिंह सरोज को कविता पाठ के लिए भी बुला लिया । शिव सिंह सरोज का डबल अपमान हो गया । एक तो क्रम से सम्मान नहीं हुआ दूसरे उन की वरिष्ठता का ख्याल नहीं रखते हुए नए कवियों के साथ पहले ही कविता पाठ करने के लिए बुला लिए गए । गुस्से में आग बबूला वह कविता पाठ करने आए । आग्नेय नेत्रों से ठाकुर प्रसाद सिंह को देखते हुए उन्हों ने बेलीगारद शीर्षक लंबी कविता पढ़नी शुरु की और हूट होने लगे । इतना कि वीर रस की यह कविता करुण रस में तब्दील हो गई । लेकिन लाख हूटिंग के शिव सिंह सरोज ने पूरी कविता पढ़ी । सम्मान में मिली कंधे से गिर गई शाल पीछे मुड़ कर उठाई , कंधे पर रखी और अपनी जगह ऐसे आ कर बैठे सीना तान कर कि हल्दीघाटी जीत कर लौटे हों । लेकिन असली हल्दीघाटी तो दूसरे दिन की रिपोर्टिंग मीटिंग में शेष थी । उन्हों ने संजय से अपने सम्मान समारोह की फ़ोटो मांगी । तो संजय बिदक कर पूछ बैठे कि , ' आप का सम्मान हुआ भी था ? ' और उन्हों ने जैसे जोड़ा , ' हां आप के बेलीगारद कविता पाठ की फ़ोटो ज़रूर खींची है ! ; कह कर उन के काव्य पाठ की फ़ोटो सामने रख दी । शिव सिंह सरोज ऐसे फटे गोया आसमान फट गया हो । फ़ोटो फेकते हुए बोले , ' बेलीगारद ! भाग जाओ यहां से । ' मुख्य मंत्री ने हम को सम्मानित किया , पूरी दुनिया ने देखा और ई बेलीगारद देखि रहे थे ! ' संजय उठ कर मीटिंग से बाहर चले गए । फिर घर चले गए । शिव सिंह सरोज ने संजय को बर्खास्त करने के लिए लिख दिया । वीरेंद्र सिंह ने टालते हुए कहा , यह बर्खास्तगी का विषय नहीं है । लेकिन संजय की तबीयत ख़राब हो गई । डिप्रेसन में चले गए । हफ़्ते भर बाद लौटे । संजय की जिंदगी फिर रफ़्तार पर आ गई । लेकिन अकसर बुदबुदाते हुए कहते यह बुड्ढा मेरी नौकरी खा जाएगा किसी दिन । शिव सिंह सरोज के इस बेलीगारद प्रसंग का सविस्तार वर्णन मैं ने अपने उपन्यास अपने-अपने युद्ध में किया है । हुआ यह भी कि मैं संजय को जब-तब बेलीगारद कह कर भी बुलाने लगा । वह कभी मुस्कुरा पड़ता तो कभी ताव खा जाता ।
उन दिनों मैं दारुलशफा में रहता था तो मेरे घर अकसर आते संजय । दफ़्तर का दुखड़ा रोते । घर में भी कम दिक्कत नहीं थी । एक दिन वह बहुत ख़ुश होते हुए बोले , मालूम है पांडेय जी , इस दारुलशफा में मैं भी रहा हूं काफी समय । बचपन गुज़रा है मेरा यहां । पूछा कैसे ? तो हलके से मुस्कुराते हुए बताया कि पिता जी एम एल थे न ! फिर चुप हो गए ।
पिता ईमानदारी का बरगद थे पर एक सौतेली माता भी थीं । उन का सौतेलापन भी कम नहीं था । संजय भीतर-बाहर दोनों तरफ टूट रहे थे । संयोग देखिए कि वीरेंद्र सिंह ने स्वतंत्र भारत से इस्तीफ़ा दे दिया तो शिव सिंह सरोज कार्यकारी संपादक बना दिए गए। कुछ दिनों के लिए ही सही । सरोज से मेरी भी नहीं निभती थी । संजय की तो खैर क्या कहूं । वह सरोज को का वा स बोलता । खैर सरोज के बाद पत्रकारिता में एक और दलाली के चैंपियन राजनाथ सिंह सूर्य संपादक की कुर्सी पर शोभायमान हो गए । मेरे लिए और मुश्किल हो गई । स्वतंत्र भारत से छुट्टी हुई और नवभारत टाइम्स आ गया । जल्दी ही राष्ट्रीय सहारा शुरू हुआ तो संजय त्रिपाठी भी स्वतंत्र भारत छोड़ राष्ट्रीय सहारा आ गए । अब हम उन को संजय के बजाय मज़ा लेते हुए कहते , का हो , बेलीगारद ! राष्ट्रीय सहारा में आ कर संजय की जिंदगी जैसे पटरी पर आ गई । अब वह ख़ुश और मस्त दिखने लगे । लेकिन जल्दी ही वह फिर पटरी से उतर गए । रणविजय सिंह नाम का एक मूर्ख संपादक बन गया । जो पत्रकारिता का क ख ग भी नहीं जानता था । यह रणविजय सिंह शिव सिंह सरोज से भी ज़्यादा मूर्ख और धूर्त निकला । संजय से भी जूनियर था , मुझ से भी । वह संजय जैसे खुद्दार आदमी को निरंतर अपमानित करने लगा । संजय गालियां देते हुए कहता कि यार यह साला किस्मत का पट्टा लिखवा कर लाया है । अल्ला मेहरबान तो गधा पहलवान । फिर जैसे टूटते हुए कहता हम जैसों की किस्मत भगवान ने गधे के लिंग से लिखी है । रणविजय को पेट भर गरियाता और कहता साले को कुछ आता-जाता नहीं लेकिन दिन-ब-दिन मज़बूत हुआ जाता है पैर छू-छू कर । तंत्र-मंत्र कर के । बाद के दिनों में हम भी राष्ट्रीय सहारा पहुंचे । संजय और हम फिर साथ हो गए ।
रणविजय सिंह जैसे साक्षर , दलाल और धूर्त से मेरी भी कभी नहीं निभी । अजब अहमक था यह आदमी । बीच मैच में फ़ोटोग्राफ़र से मैन आफ़ द मैच की फ़ोटो मांगता । फ़ोटोग्राफ़र कहता कि अरे मैच खत्म होगा तब तो मैन आफ़ द मैच होगा। वह कहता टेक्निकल्टी मत समझाओ मुझे । मुझे तो बस फ़ोटो चाहिए । एक से एक मूर्खताएं करता रहता वह । समझ से पूरी तरह पैदल । निर्मल वर्मा का निधन हुआ तो तब के दिनों दिल्ली में फ़ीचर देख रहे मित्र से मैं ने फ़ोन कर कहा कि निर्मल जी पर एक विशेष पेज निकलना चाहिए । मेरे पास उन के एक इंटरव्यू सहित कुछ सामग्री है , कहिए तो भेज दूं । वह बोले , पहले संपादक से बात कर लूं फिर बताता हूं ।थोड़ी देर में उन का फ़ोन आया । कहने लगे कुछ मत भेजिए । मैं ने कारण पूछा तो वह बताने लगे कि संपादक ने पूछा कि क्या बहुत बड़ा कलाकार था ? मैं ने कहा , नहीं लेखक थे । तो मुंह बिचका कर कहने लगा फिर रहने दीजिए । ऐसी मूर्खताओं के उस के अनेक किस्स्से हैं । लेकिन संजय सही कहता था , अल्ला मेहरबान तो गधा पहलवान । रणविजय तो समूह संपादक हो गया । और यह देखिए कि औरतबाजी , दलाली करते-करते , ट्रांसफर , पोस्टिंग करते-करवाते सांसद निधि बरसने लगी उस पर , विधायक निधि बरसने लगी उस पर । लाखों , करोड़ों में । वह मैनेजमेंट कालेज खोल बैठा , इंजीनियरिंग कालेज भी । बारात घर भी । कई-कई घर और फार्म हाऊस । इधर संजय नींद की दवा खाने लगा । डिप्रेसन में जाने लगा । बच्चे बड़े हो रहे थे जिम्मेदारियां बढ़ रही थीं । तनाव उस से ज़्यादा । शराब तनाव से भी ज़्यादा । लाठियां खा कर भी फ़ोटो खींचने वाला संजय , कैमरे बचाने में सिर फोड़वा लेने वाला संजय अब एसाइनमेंट से भागने लगा । कभी मासूम सा दिखने वाला संजय अब अड़ने , लड़ने और झगड़ने वाला हो चला था । शिव सिंह सरोज से बड़ा सिरदर्द रणविजय सिंह हो गया संजय के लिए । लेकिन वह जैसे तैसे निभाता रहा । फ़ोटो खींचने में फ़ोटोग्राफ़र अकसर पिटते रहते हैं । कभी पुलिस पीटती है तो कभी गुंडे , कभी भ्रष्ट अफ़सर । संजय राष्ट्रीय सहारा की नौकरी में भी कई बार पिटा । लेकिन वापस दफ़्तर आ कर भी जलील हुआ तो टूट-टूट गया । परिवार बिखरने लगा । अब यह देखिए कि एक दिन पता चला कि संजय ने आत्महत्या की कोशिश की । ढेर सारी नींद की दवा खा ली थी । परिवारीजनों ने अस्पताल ले जा कर किसी तरह बचा लिया । जल्दी ही संजय ने दूसरी बार आत्म हत्या की कोशिश की । फिर घर वालों ने बचा लिया । पहली बार मैं ने समझाया था , सांत्वना दी थी । दूसरी बार डांटा । कि यह बार-बार की क्या बेवकूफी है । वह लिपट कर रोने लगा । कहने लगा आप बड़े भाई हैं , आप को डांटने का हक़ है ! पर मेरी लाचारी समझिए । बच्चों का वास्ता दिया , बेटी का वास्ता दिया । पर एक बहादुर आदमी हर बात पर रोता रहा । अंततः उस ने वायदा किया कि अब यह गलती नहीं करेगा। लेकिन उस की जिंदगी पटरी से उतर गई थी। डिप्रेशन उस का बड़ा भाई बन गया था । अब वह जिस तिस से लड़ पड़ता । इसी बीच वह मुनव्वर राना से उस की मुलाकात हो गई । अब वह उन की शायरी का मुरीद हो गया । बात-बात में वह मुनव्वर राना के शेर कोट करता रहता । अब वह गजलों का शौक़ीन हो चला था । अकसर रात को फ़ोन करता । कहता सो न रहे हों तो बड़े भाई कुछ शेर सुनाऊं । फिर एक से एक शेर सुनाता । कई बार वह यह काम सुबह-सुबह भी करता । फ़ोन करता और कहता , अरे , कब तक सोते रहेंगे , शेर सुनिए । अब वह जब घर आता तो ग़ज़लों की कोई सी डी लिए । कभी पेन ड्राइव लिए हुए ।कहता इसे सुनिए ।
अब यह संजय , शराब और शेरो शायरी का दौर था । कह सकते हैं उस के डिप्रेसन की इंतिहा थी ।
पिछले दिनों हम दोनों बेटी की शादी खोजने में लगे थे । संजय की बेटी की शादी तय हुई तो वह कार्ड ले कर आया । शादी के दिन ही दिल्ली में मेरा एक कार्यक्रम था । बताया तो कहने लगा कुछ नहीं आना है । अपनी बेटी की शादी में नहीं आएंगे तो कब आएंगे ? मैं ने टिकट कैंसिल किया । गया भी शादी में । बेटी की शादी संजय ने ख़ूब धूमधाम से की । इस के पहले संजय के एक छोटे भाई की शादी में अंबेडकर नगर के एक गांव में बारात गई थी । तब संजय का और ही रुप देखने को मिला था । बहुत सी रिपोर्टिंग यात्राओं में भी संजय का साथ रहा है । पर उस के रंग में फर्क नहीं आता था । उस की शेरो शायरी का रंग और ज़िम्मेदारी का रंग कैसे तो सुर्खरू थे । बेटी की शादी कर के वह बहुत निश्चिंत हो गया था । बिलकुल मस्त और मगन । मुझे बेटी के विवाह के लिए परेशान देखता तो कहता कि बेटियां अपना भाग्य ले कर आती हैं सो घबराओ नहीं यार ! हो जाएगी बिटिया की शादी भी ! वह बेटी की एक से एक फ़ोटो सेशन करता और कहता यह फ़ोटो भेज कर देखिए । अब की तो बात बन जाएगी । जब मेरी बेटी की शादी हुई तो वह आया और ख़ूब ख़ुश ।
|
मालिनी अवस्थी और संजय त्रिपाठी , साथ में संजय कृष्णेत |
ऐसे ही एक दिन मिला तो कहने लगा मालिनी अवस्थी से कभी बात होती है । मैं ने कहा हां, होती है कभी-कभार । मैं ने पूछा कि क्यों क्या हुआ ? कहने लगा कि यार अब हमें वह पहचानती ही नहीं । फिर याद दिलाते हुए कहा कि याद है मालिनी अवस्थी के बलरामपुर अस्पताल वाले घर में आप के साथ गया था । आप ने इंटरव्यू किया था , हम ने फ़ोटो खींची थी । वह घर में स्कर्ट पहने बैठी थीं , उन की स्कर्ट में फ़ोटो । स्वतंत्र भारत में छपी थी बड़ी सी । किसी अख़बार में मेरी खींची फ़ोटो ही पहली बार उन की छपी थी , उन्हें याद तो दिलाइए । कि उन को स्टार बनाने में मेरा भी हाथ है । पहचान लिया करें मुझे भी तो अच्छा लगेगा । हम ने कहा , ठीक है । लेकिन मालिनी अवस्थी से यह कभी कह नहीं पाया । क्या कहता भला । यह भी कोई कहने की बात होती है । रिपोर्टिंग और फ़ोटोग्राफ़ी में ऐसे तमाम मुकाम आते-जाते रहते हैं । बहुत से लोग कंधे पर सिर रख कर निकल गए । जब ज़रुरत हुई सुबह-शाम सलाम किया । ज़रूरत खत्म , पहचान खत्म । कौन किस को याद करता है । लेकिन संजय अकसर याद दिलाता और कहता कि कहा नहीं मालिनी अवस्थी से क्या । मैं हर बार कहता हूं , कह कर टाल जाता । फिर बहुत दिन हो गए इस बात को उस ने यह कहना बंद कर दिया । पर एक दिन फ़ेसबुक पर संजय की वाल पर देखा कि वह मालिनी अवस्थी के साथ एक फ़ोटो में मुस्कुरता हुआ खड़ा था । लेकिन मैं ने उस से कुछ कहा नहीं । जाने कितनी सांस और फांस है संजय के साथ हमारी । जाने कितने लोगों के इंटरव्यू , सेमिनारों , नाटकों , राजनीतिक कार्यक्रमों , धरना , प्रदर्शन , आंदोलन आदि-इत्यादि में उस के साथ की अनेक यादें जैसे दफ़न हैं हमारे सीने में ।
कुछ समय पहले इस राष्ट्रीय सहारा की नौकरी से भी इस्तीफ़ा दे दिया था संजय ने । सो जिंदगी जो थोड़ी बहुत पटरी पर थी बिलकुल पटरी से उतर गई थी । आर्थिक समस्याएं जब नौकरी करते हुए नहीं खत्म हुईं तो बिना नौकरी के कैसे खत्म होतीं । उसे अपना फाइनल हिसाब मिलने का इंतज़ार था कि ख़ुद फाइनल हो गया । संजय का एक छोटा भाई विनोद त्रिपाठी भी टाइम्स आफ़ इंडिया में फ़ोटोग्राफ़र था । कुछ साल पहले विनोद भी विदा हो गया था । अब संजय अपने गांव की बात करता रहता था । लेकिन गांव में भी कौन सी जमींदारी थी भला । पुरखे देवरिया से आ कर हैदरगढ़ के पास के गांव पूरे झाम तिवारीपुरवा में बसे थे और पिता विरासत में ईमानदारी और संघर्ष दे गए थे । दुर्भाग्य से संजय भी अपने दोनों बेटों को यही विरासत सौंप गए हैं ।
शुरु के दिनों में जब संजय स्वतंत्र भारत में अपने को फ़ोटोग्राफ़र साबित करने के संघर्ष में लगा था , उसे हर कोई फ़ोटोग्राफ़ी सिखाने में लगा था । जिसे कैमरा पकड़ने का शऊर नहीं होता वह भी , जिसे फ़ोटो की समझ नहीं होती वह भी । उन्हीं लोगों में से एक मैं भी था । मैं भी उसे कभी रघु रॉय के फ़ोटो दिखाता तो कभी सत्यजीत रॉय के फ़ोटो । और बताता कि देखो फ़ोटो यह होती है। वह फ़ोटो देखता , मेरी बात सुनता और टाल जाता । यह सब जब कई बार हो गया तो संजय कहने लगा यह दिल्ली नहीं है , बंबई और कलकत्ता नहीं है , लखनऊ है । यहां ऐसी फ़ोटो कौन खींचता है , कौन छापता है । तो मैं उसे अनिल रिसाल सिंह के फ़ोटो दिखाता । सत्यपाल प्रेमी के फ़ोटो दिखाता और कहता यह देखो , यह तो लखनऊ के फ़ोटोग्राफ़र हैं । वह तड़पता हुआ कहता , इन के कैमरे देखे हैं , इन के लेंस देखे हैं ? क्या है मेरा कैमरा ? यह कोई कैमरा है ? वह कहने लगा दिला दीजिए ऐसा ही कैमरा , ऐसा ही लेंस और ऐसी ही सुविधा । और फिर धरना , प्रदर्शन , नाटक , नौटंकी की रूटीन फोटुओं से फुर्सत , डाल दीजिए मेरे पेट में भरपेट रोटी । ऐसी ही सुविधा और ऐसी ही निश्चिंतता । इन से अच्छी फ़ोटो खींच कर न दिखाऊं तो कहिएगा । वह कहता , यहां तो रोज जब फ़ोटो खींचता हूं तो शिव सिंह सरोज का अपमानित करने वाला सामंती रवैया दिमाग में सवार रहता है । फ़ोटो क्या खाक खींचूंगा ? रोटी दाल चलाने दीजिए परिवार की । व्यवहार में यही है , बाकी सब सिद्धांत है । सच यही है कि अधिकांश रिपोर्टर , फ़ोटोग्राफ़र रोटी दाल में ही स्वाहा हो जाते हैं और अपना बेस्ट नहीं दे पाते हैं । शिव सिंह सरोज और रणविजय सिंह जैसे पत्रकारिता के दलाल गिद्ध जाने कितने संजय त्रिपाठी खा गए हैं , खाते रहेंगे ।
क्यों कि अब इन्हीं शिव सिंह सरोज और रणविजय सिंह जैसे दलालों और भडुओं का ज़माना है । अख़बारों में यह भडुए दलाल ही भाग्य विधाता हैं । पढ़े-लिखे लोगों की ज़रुरत अब किसी प्रबंधन को नहीं है ।
अलविदा मेरे भाई , मेरे दोस्त , मेरे बेलीगारद ! बहुत सारी बातें हैं , बहुत सारी यादें हैं । स्मृतियों में तुम सर्वदा उपस्थित रहोगे । अभी इतना ही । शेष फिर कभी । लेकिन तुम ने आज मुझे रुलाया बहुत है । अकसर तुम्हें चुप कराने वाला मैं आज कैसे चुप रह पाता भला । सो रो-रो कर हलका किया ख़ुद को । तुम धू-धू कर जलते रहे , मैं फूट-फूट रोता रहा । यही तो आज हुआ , मेरे बेलीगारद , डियर बेलीगारद !
पर अब किसे इतने दुलार से कहूंगा डियर बेलीगारद ! तुम तो चले गए !
|
गांव के अपने खेत में संजय त्रिपाठी |