Sunday, 15 April 2018

शहीद गिरिजा रैना का पोस्टमार्टम


बहुत ही शर्मिंदगी , दुःख और क्षोभ के साथ विस्थापित कश्मीरी पंडित दिलीप कुमार कौल की शहीद गिरिजा रैना का पोस्टमार्टम शीर्षक लंबी कविता यहां प्रस्तुत कर रहा हूं जिस में कश्मीरी पंडितों की स्त्रियों के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उन्हें जीवित ही आरा मशीन से काट दिए जाने का लोमहर्षक विवरण मिलता है :

शहीद गिरिजा रैना का पोस्टमार्टम
-दिलीप कुमार कौल


सर के बीचों बीच
चलाई गई है आरी नीचे की ओर
आधा माथा कटता चला गया है
आधी नाक
गर्दन भी आधी क्षत विक्षत सी
बिखर सी गई हैं गर्दन की सात हड्डियां
फिर वक्ष के बीचों बीच काटती चली गई है नाभि तक आरी
दो भगोष्ठों को अलग अलग करती हुई
दो कटे हुए हिस्से एक जिस्म के
जैसे एक हिस्सा दूसरे को आईना दिखा रहा हो
.................
दोनों हिस्सों पर
एक एक कुम्हालाया सा वक्ष है
जैसे मुड़ी तुड़ी पॉलिथीन की थैली
नहीं जैसे एक नवजात पिल्ले का गला घोंटकर
डाल दिया गया हो
एक फटे पुराने लिहाफ़ से निकली
मुड़ी तुड़ी रुई के ढेर पर ...
................
एक हिस्से की एक आंख में भय है
और दूसरे हिस्से की एक आंख में पीड़ा....”
....................
देखो यह शव परीक्षण की भाषा नहीं है
यहां उपमाओं के लिए
कोई स्थान नहीं है...
पर क्या करें जब बीच से दो टुकड़ों में बंटा शव हो
तो इच्छा जागृत होती ही है समझने की कि
कैसा लगता होगा वह अस्तित्व
दो टुकड़ों में बंटने से पहले
कल्पनाएं खुद ही उमड़ पड़ती हैं
और भाषा बाह्य परीक्षण और आंतरिक परीक्षण की शब्दावलियों को लांघ कर
उपमाओं के कवित्व को छूने लगती है
....................
हां परन्तु यह कर्तव्य नहीं है
न ही वांछित है
क्षमा करें
तो फिर व्यावसायिक प्रतिबद्धता की ओर लौटता हूं
आता हूं बाह्य परीक्षण की ओर
परन्तु भाषा की तटस्थता का वादा नहीं कर सकता
यह औरत है,
क्षमा करें औरत थी,
बीस बाईस साल की
इस के कान ऊपर की ओर भी छिदे हुए हैं
सुहाग आभूषण अटहोर पहनने के लिए
(अटहोर ज़ोर से खींच लिया गया है क्यों कि कानों के ऊपरी छेद
कट कर लंबे हो गए हैं।)
कोष्ठक में मेरी यह व्यावसायिक टिप्पणी है परन्तु
कल तक सब के साथ इन कानों को भी फाड़ती थीं भुतहा चिल्लाहटें
“ हम क्या चाहते आज़ादी”
और दोनों कानों के श्रवण स्नायुओं से होते हुए
इन चिल्लाहटों का आतंक पहुंच गया होगा
मस्तिष्क के दोनों गोलार्द्धों में
जो कि अब अलग अलग पड़े हैं
खोपड़ी के दो अलग अलग हिस्सों में
हर गोलार्द्ध में अपने अपने हिस्से का आतंक है
पीड़ा है
लेकिन मैं यक़ीन से कह सकता हूं कि
आरे पर काटे जाने से पहले ही वह मर चुकी थी
क्यों कि जिस्म के कटे हुए हिस्सों से
ख़ून ही नहीं बहा
हृदय का धड़कना तो पहले ही बंद हो चुका था
उसको महसूस ही नहीं हुई होगी वह असीम पीड़ा..
................
मूर्ख हो तुम
उसे तो दो टुकड़ों में काटा ही इस लिए गया था
कि पीढ़ियों तक बहती रहे यह पीड़ा
तुम बोलो न बोलो
कान सुनें न सुनें
आरी चलती रहे खोपड़ी को बीच में से काट कर पहुंचे भगोष्ठों तक
कि तुम्हें याद रहे
मातृत्व का राक्षसी मर्दन
............
हां कटी हुई अंतड़ियों के छेद को दबाया तो
हरे साग और भात के अंश मिले
घर से खाना खा कर निकली थी यह
कि शाम को वापस आएगी,
देखो अलग अलग पड़े दोनों हिस्सों के
अलग अलग भगोष्ठों को देखो
देखो जमे हुए काले पड़ रहे रक्त के साथ मिला हुआ
श्वेत द्रव्य
मध्य युगीन रेगिस्तानी वासनाओं का
विक्षिप्त, नृशंस वीर्य
चिल्लाता हुआ ऐ काफ़िरो ऐ ज़ालिमो
किसी को सज़ा नहीं मिलेगी
...............
बस तुम्हें यह आरी काटती रहेगी खोपड़ी के बीच से भगोष्ठों तक
इस पोस्टमार्टम के बाद
पुरुष होते हुए भी
तुम्हारे वक्ष उभर आएंगे
परिवर्तित हो जाएंगे तुम्हारे सभी अंग
आत्म परीक्षण हो जाएगा
यह शव परीक्षण
जो भी हो चलो
अभी इतना तो किया ही जा सकता है कि
बीच से कटे हुए इस जिस्म के दोनों हिस्सों को
एक दूसरे से जोड़ कर सिल दिया जाए
एकता और अखंडता के साथ
कम से कम अंत्येष्ठि तो होगी
अग्नि की भेंट चढ़ने तक ही सही
शव परीक्षक की सिलाई
कम से कम इस काम तो आएगी कि
राख होने तक भ्रम बना रहे कि
दोनों टुकड़े
एक दूसरे के अभिन्न अंग हैं।
0
जून , 1990

............... ............... ............... ...............  ...............  ............... ............... ............... ............... ...............

Name: Girija Tickoo (Age: Late 20s)

Profession: Teacher

Date Or Killing: 25.6.1990


Girija had left the Valley in the wake of mounting terrorism and spate of killings of minority community there. She was in Jammu when someone told her that she can collect her pay at Bandipora where she was working in school before fleeing the valley. Shs was assured that she will come to no harm as the conditions had started returning to normal. She left for Srinagar snd then for Bandipora in north Kashmir from there. She never returned. Her body sawn into two, was found on the road-side on 25th June, 1990. From examination of the body, it was found that she was first-raped and then cut into two pieres not by a mechanical saw, but by a carpenter's saw - yes by a carpenter saw. The agony is hard to imagine. A living human being sawn by a carpenter's saw by barbarians claiming to be the fighters for freedom.

17 comments:

  1. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, शाबाश टीम इंडिया !! “ , मे आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
  2. मध्य युगीन रेगिस्तानी वासनाओं का
    विक्षिप्त,
    नृशंस वीर्य
    चिल्लाता हुआ
    ऐ काफ़िरो ऐ ज़ालिमो
    किसी को सज़ा नहीं मिलेगी

    ReplyDelete
  3. अत्यंत पीड़ादायक ।

    ReplyDelete
  4. झकझोर कर विचलित करनेवाली कविता....

    ReplyDelete
  5. कुछ कहते नहीं बन रहा है, निशब्द हूँ। और ये विभत्स चित्रण के बाद लोग चुप हो जाए, गाजापट्टी और रोहिंग्या के लिए मरने मारने पर उतारूँ समाज भले चुप होके मूक समर्थन देता रहा हो काश्मीर के हिंसा पर लेकिन अफ़सोस वो ईश्वर कैसे चुप रह गया? हाय रे देश की अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीति जिसकी कीमत निर्दोषों ने चुकाई।
    यहाँ ये भी कहूंगा कि पंडितो को लड़ना चहिए था, शहीद गिरिजा के लिए और तमाम शहीदों के लिए,पीड़ितों के लिए, निर्वसित भाइयों के लिए न सिर्फ़ पंडितों को बल्कि समस्त भारत के लोगों लड़ना होगा ,स्वयं के लिए जिससे फिर कही कश्मीर न बने, वैसे भी इस तरह की ज़िंदगी किस काम की? क्योंकि बिना लड़े किसी को कुछ नहीं मिलता जैसे अर्जुन ने लड़ाई लड़ी थी।

    ReplyDelete
  6. शब्द-शूण्य हो चुका हूँ
    वीभत्स रूप से उपजी करुणा, शोक, और रौद्र मनोभावों के बीच शूण्य में खो चुका हूँ ...... किन्तु उसके उपरांत.....
    सम्भवत: प्रतीक्षा रहेगी वैसे प्रतिक्रियात्मक बर्बर प्रतिशोध की.... किसी अन्य रूप में

    ReplyDelete
  7. राक्षस भी इतने नृशंस नहीं होते। ये जीवित पिशाच हैं। कैसे भूल गये कि अपनी वंश बेल को खंगालेंगे तो खुद के पूर्वज हिंदू कोख से ही पायेंगे जिन्होने जीवन रक्षा के लिये धर्म बदला

    ReplyDelete
  8. वक्त ने करवट ली है।दुष्टता के लिये,किये की सजा कौम के वे लोग अब भुगतेंगे जो अभी भी नीचता पर उतारू हैं।

    ReplyDelete
  9. KAVITA ...NAHI AAPNE AISE SATYA KA BAKHAAN KIYA HAI. JISKE HAR SHABD ME WO GHATNA OR USKE KARAK EK BAAR PHIR SE JAISE JIVIT HO UTHTE HAIN...OR HAME SOCHNE PE MAJBOOR KARTE HAIN...KE PURAN KE RAJA MOR DHWAJ PE AARI CHALI TO WE MAHA DANI KAHLAYE PAR IS VEER NARI KE KELIYE GOVT KE TARAF YA DESH NE KAUN SA AWARD YA AIR PORT OR ROAD ETC KA NAAM DIYA......ISLAAM KI DAANVATA TO NAGI HO HI RAHI AAPKI KAVITA SE SATH HI HAM HINDU OR GOVT KI SAMVEDAN HINTA V.....AARI CHALA DI HAI IS KAVITA NE HAM SAB KE DIL OR AATAMA PE V KUCH SOCH NE HETU.....

    ReplyDelete
  10. KUCH LINES JO. .KAVITA KO OR MARMIK BANATE HAIN...
    KAANO ME WE JEHADI SHABD V PADE HONGE..OR VIRYA KA WO SHWET ANSH...

    ReplyDelete
  11. यह कौम इंसान नहीं " जानवर " होती है !!! ऐसे तो कोई नृशंस जानवर भी दूसरे जानवर के साथ नहीं करता !!! मुझे इस कौम से केवल घृणा है केवल घृणा !!

    ReplyDelete
  12. ह्रदयविदारक कविता । नृशंस ओर नीच क़ौम का घृणित अपराध ।

    ReplyDelete
  13. बहुत ही ह्रदय विदारक घटना, दोषियों को ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए

    ReplyDelete