कोई पैतीस बरस से भी अधिक समय हो गए कविता लिखना छोड़े हुए। लगता था कि अब जीवन में कभी कविता लिखना नहीं हो पाएगा । पर कविता लिखना फिर से हो गया है । लगता है जैसे जी गया हूं । कोई पैतीस साल बाद कविता में मेरी वापसी हुई है । पहले जब विद्यार्थी था तब कविताएं लिखता था । अब लगता है कि जैसे फिर से विद्यार्थी हो गया हूं। तो क्या कविताएं आदमी को विद्यार्थी बना देती हैं ? पुरानी कविताएं तो अभी मिल नहीं रहीं । कि उन का भी संग्रह छपवाऊं । बहुत खोजा । पर वह कहीं गहरे गुम हो गई हैं । किसी ऐसे कोहरे में जो ख़त्म ही नहीं होता । ऐसे ही पत्रकारिता और नौकरी के बियाबान में मेरा कविता लिखना भी गुम हो गया था, मेरा कवि कहीं खो गया था , अचानक मिल गया है । बिना किसी खोज के। अनायास । बताना चाहता हूं कि इस संग्रह की यह सारी कविताएं एक महीने के भीतर ही लिखी हुई हैं । लोग कहते हैं कि मेरे उपन्यास , मेरी कहानियां अकसर स्त्रियों की पैरवी में रहते हैं । तो मेरी यह कविताएं भी स्त्रियों की पैरवी में ही हैं । स्त्रियों का दुःख कहना ही नहीं , स्त्रियों से प्रेम करना भी स्त्रियों की पैरवी ही है । मेरा मानना है कि जो प्रेम नहीं कर सकता , जो प्रेम की उदात्तता को नहीं समझ सकता वह जीवित भी कैसे रह सकता है ? मनुष्य भी कैसे हो सकता है ? मनुष्यता की पहली शिनाख़्त भी प्रेम ही है । यह प्रेम में तिरना ही कविता है । पर हिप्पोक्रेसी के मारे हुए लोग इस बात और तथ्य से न सिर्फ़ कतराते हैं बल्कि इस को कंडम भी करते हैं । बताइए भला प्रेम विहीन या स्त्री हीन जीवन भी कोई जीवन होता है ? होता होगा कुछ लोगों का , वही लोग जानें ! मैं तो अपनी अम्मा , पत्नी और बेटियों को बहुत प्यार करता हूं । अम्मा और पत्नी पर लंबे-लंबे संस्मरण लिख चुका हूं । एक कविता मेरी बेटी , मेरी जान ! भी आप इस संग्रह में पढ़ सकते हैं।
शमशेर बहुत पहले बता गए हैं कि , ' बात बोलेगी / हम नहीं / भेद खोलेगी / बात ही ! ' तो इन कविताओं के बारे में अलग से कुछ कहना बेमानी है । बेहतर हो कि यह कविताएं ही अपनी बारे में ख़ुद कहें । हां , यह ज़रूर कहूंगा कि मेरे ब्लॉग सरोकारनामा पर यह कविताएं ख़ूब पढ़ी और सराही गई हैं । इन कविताओं को यहां संग्रह में परोसते हुए अगर उन आंखों को भूल जाऊं जिन के चलते मैं फिर से कवि बन गया तो यह मेरी नादानी तो होगी ही , एहसान फ़रामोशी भी । नादान तो मैं हूं पर एहसान फ़रामोश बिलकुल नहीं । तो उन आंखों को बहुत-बहुत सलाम ! बहुत-बहुत प्रणाम !
[ जनवाणी प्रकाशन , दिल्ली द्वारा शीघ्र प्रकाश्य कविता संग्रह
यह घूमने वाली औरतें सब जानती हैं की भूमिका ]
No comments:
Post a Comment