दयानंद पांडेय
राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के जवाब में नरेंद्र मोदी ड्राईक्लीनर्स ने आज कांग्रेस की जो धुलाई की है , डेढ़ घंटे से अधिक की है , कलफ़ लगा-लगा कर की है , कि पंजा चीथड़े-चिथड़े हो गया है l वामपंथी साथी लेखक , पत्रकार इस पंजे की रफ़ू कैसे करेंगे भला ! सेवा कैसे करेंगे ?
यह एक प्रश्न है l
एक समय था कि कांग्रेस की धुलाई लोहिया किया करते थे l लोहिया के नेतृत्व में सारे समाजवादी भी करते थे l लेकिन कांग्रेस की धुलाई मामले में लोहिया को बहुत पीछे छोड़ चुके हैं नरेन्द्र मोदी l रही बात समाजवादियों की तो लोहिया की नाक कटवाते हुए समाजवादी के नाम पर लालू यादव , अखिलेश यादव जैसे लोग नमाज पढ़ते हुए कांग्रेस की सेवा में वामपंथियों से कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं l कौन किस से आगे की प्रतिस्पर्धा है l
वामपंथी तो खैर शुरू से ही क्रांति के नाम पर कांग्रेस का चरण चुंबन करते हुए कोर्निश बजाने के अभ्यस्त हैं l वामपंथी लेखक और पत्रकार अपने पोलित व्यूरो से भी मीलों आगे हैं l यह जैसे उन का व्यसन भी है , व्यवसाय भी l लाइसेंस राज के रणबांकुरे वामपंथियों ने पश्चिम बंगाल का लाल क़िला इसी में तो ध्वस्त कर दिया l उन का लाल सलाम वाला हफ़्तराज , विरोधियों की हत्या और गुंडई आज भी गूंजती है l ममता बनर्जी ने भले वामपंथियों को धूल चटा कर दादा राज से पश्चिम बंगाल को दीदी राज में तब्दील कर दिया हो , वामपंथियों की गुंडई अभी भी बीस मालूम पड़ती है l
जो भी हो नरेंद्र मोदी ड्राईक्लीनर्स दुनिया का बेस्ट ड्राईक्लीनर्स है l इस में किसी को रत्ती भर भी संदेह हो तो कृपया बता दे !
No comments:
Post a Comment