दयानंद पांडेय
दिल्ली के रामलीला मैदान में आज शपथ ग्रहण से ले कर यमुना के वासुदेव घाट पर आरती तक के दृश्य देख कर लगता है कि प्रवेश वर्मा , रेखा गुप्ता के गले में बंधा पत्थर साबित हो सकते हैं l रेखा गुप्ता को लगातार ओवरटेक करते हुए नज़रअंदाज़ करने की उन की अदा बहुत शुभ नहीं है l
मंज़र बहुत मंगलमय नहीं दिखता l प्रवेश वर्मा को लगता है जैसे मुख्य मंत्री पद उन से रेखा गुप्ता ने छीन लिया है l जब कि छीना मोदी ने है l फिर सुपर चीफ़ मिनिस्टर होने का गुरूर उन के चेहरे पर साफ़ पढ़ा जा सकता है l
यह ख़तरे की घंटी है l
आरती में तो ताबड़तोड़ कंप्टीशन से वह आजिज आ कर पीछे खिसक गईं l फिर आहिस्ता से बीच में कोई और आ गया l रामलीला मैदान में भी प्रवेश वर्मा की उपेक्षा , रेखा गुप्ता के सामने ही थी l बिलकुल निकट , आमने सामने होने पर भी प्रवेश ने रेखा को नहीं देखने का भाव चेहरे पर बनाए रखा l ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रेखा गुप्ता , इस जाट नेता के गले में घंटी बांध कर क़ाबू कैसे करती हैं l इस लिए भी कि मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता के लिए उन के पास आदर भाव नदारद है l ओवरटेक भाव प्रबल है l
उत्तर प्रदेश में केशव मौर्य और बृजेश पाठक की याद आती है l
hamaare yaha to sabka ek hi baat kahna hai ki bjp to private limited company hai jiske maalik shah ji aur modi ji hain. baaki keshav aur brijesh sach mein jaha jaate hain mitti paleet hi karaate hain to pravesh ka keshav ya brijesh bananaa dilli ke liye bhi shubh nahi hoga. baaki ab yamuna ji kitni saaf hoti hain aur dilli ki aqi kitni sudharti hai ye dekhna hai mujhe.
ReplyDelete