Wednesday, 18 December 2024

अंबेडकर अब अफ़ीम हैं

दयानंद पांडेय 


संविधान निर्माता तो नहीं हैं भीमराव अंबेडकर पर हां, सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए अफ़ीम ज़रूर हैं l दलित वोट के लिए अफ़ीम का काम करते हैं अंबेडकर l 

अंबेडकर पढ़े-लिखे आदमी थे l बड़े आदमी थे l दलित चेतना को जागृत करने में अग्रणी हैं l पर अंबेडकर को संविधान निर्माता बताना , समूची संविधान सभा का अपमान है l संविधान बनाने के लिए 319 सदस्यों वाली संविधान सभा थी जिस के अध्यक्ष पहले सच्चिदानंद सिन्हा, फिर  राजेंद्र प्रसाद हुए l बड़े-बड़े दिग्गज इस संविधान सभा में थे l अंबेडकर सिर्फ़ एक सदस्य थे और कि एक ड्राफ्ट कमेटी के चेयरमैन l ऐसी अन्य अनेक कमेटियां थीं l जिन के चेयरमैन अलग-अलग लोग थे l 

अच्छा अगर अंबेडकर संविधान निर्माता हैं तो संविधान सभा के बाक़ी सब 389 सदस्य क्या घास छील रहे थे ? 

लेकिन दलित वोट का जादू है कि सभी की सभी राजनीतिक पार्टियां अंबेडकर को संविधान निर्माता बता कर देश के दलितों की आंख में धूल झोंकने का काम करती हैं l 

और कांग्रेस ? 

नेहरू तो अंबेडकर को न संविधान सभा में रखना चाहते थे , न अपने मंत्रिमंडल में l नेहरू देखना तक नहीं चाहते थे अंबेडकर को l गांधी के हस्तक्षेप से लेकिन अंबेडकर को मंत्रिमंडल और संविधान सभा में रखा गया l इतना ही नहीं लंदन में कुल चार बार गोलमेज़ कांफ्रेंस हुई l गांधी ख़ुद इस में सिर्फ़ तीन बार गए l लेकिन नेहरू के विरोध के बावजूद अंबेडकर को चारो बार गोलमेज कांफ्रेंस में भेजा l अलग बात है कि यही अंबेडकर बाद में गांधी के सब से बड़े निंदक बन गए l गांधी को महात्मा मानने से इंकार कर दिया l जब कि गांधी को महात्मा की उपाधि टैगोर ने दी थी l राष्ट्रपिता सुभाष चंद्र बोस ने कहा l पर अंबेडकर गांधी को जूते की नोक पर रखते रहे l यही कारण है कि तमाम दलित और अंबेडकरवादी खलनायक मानते हैं गांधी को l मायावती तो गांधी को शैतान की औलाद कहती हैं l 

रही बात दलितों को आरक्षण देने की तो यह भी गांधी के हस्तक्षेप पर दिया गया l सिर्फ़ दस साल के लिए l नेहरू दलितों को आरक्षण के पक्ष में न तब थे , न बाद में l बाद में संविधान सभा में मुस्लिम समाज को भी आरक्षण देने की बात हुई l 

मुस्लिम सदस्यों ने कहा कि छोटा भाई समझ कर मुसलमानों को भी आरक्षण दिया जाए l सरदार पटेल ने इस मुस्लिम आरक्षण का पुरज़ोर  विरोध करते हुए कहा कि छोटे भाई को एक पूरा देश पाकिस्तान दे दिया गया है l धर्म के आधार पर अब कोई आरक्षण नहीं दिया जा सकता l धर्म के आधार पर एक देश बहुत है l यह सारी बातें संविधान सभा के मिनिट्स में दर्ज हैं l जिस का मन हो , पढ़ सकता है l

No comments:

Post a Comment