Thursday 24 January 2019

इंदिरा गांधी से राजनारायण के अभद्र व्यवहार के चलते तब मुख्य मंत्री टी एन सिंह उप चुनाव हार गए

रामकृष्ण द्विवेदी 

गोरखपुर में मानीराम विधानसभा उप चुनाव में रामकृष्ण द्विवेदी की जीत और तत्कालीन मुख्य मंत्री टी एन सिंह की हार में एक बड़ा फैक्टर राजनारायण की एक अभद्र हरकत थी । मानीराम में तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी को फिएट कार की छत पर खड़े हो कर धोती खोल कर राजनारायण की अश्लील हरकत ने माहौल बदल दिया था । वरना संविद सरकार के तत्कालीन मुख्य मंत्री टी एन सिंह तो चुनाव जीत रहे थे । फिर तो रामकृष्ण द्विवेदी जीते , टी एन सिंह ने इस्तीफ़ा दिया और कमलापति त्रिपाठी मुख्य मंत्री बने। रामकृष्ण द्विवेदी भी डिप्टी मिनिस्टर होम बने ।

लेकिन एक रात शराब के नशे में कुछ गोरखपुरिया दोस्तों ने चढ़ा दिया कि टी एन सिंह को हराया तुम ने , और मुख्य मंत्री बन कर मज़ा ले रहे हैं कमलापति त्रिपाठी । तुम को डिप्टी मिनिस्टर बना दिया , यह तो तुम्हारा अपमान है , कम से कम कैबिनेट मिनिस्टर बनाना था । तो दोस्तों के चढ़ाने पर रामकृष्ण द्विवेदी ट्रंककाल कर कमलापति त्रिपाठी को फोन पर अभद्रता पूर्वक यही बातें कह बैठे । कमलापति जी ने उन्हें लखनऊ बुला कर इस्तीफ़ा मांग लिया । कहा कि शराब के नशे में जब तुम मेरे साथ बदतमीजी कर सकते हो , तो बाक़ी के साथ क्या करते होगे । रामकृष्ण द्विवेदी उन के चरणों में लेट कर बहुत गिड़गिड़ाए । कमलापति जी ने कहा , तुम होम के लायक तो अब रहे नहीं , चलो , तुम्हारे होम में , गार्ड जोड़ देता हूं । और रामकृष्ण द्विवेदी डिप्टी मिनिस्टर होमगार्ड बन गए । लिखते भले अब भी वह अपने नाम के साथ पूर्व गृह मंत्री हैं । लेकिन गलत लिखते हैं । गृह मंत्री तो वह कभी रहे ही नहीं।

No comments:

Post a Comment