Thursday 5 April 2018

बेटी दिव्यांशी पांडेय को तीन साल के लिए आस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी , केनबरा की स्कालरशिप


एक अच्छी ख़बर यह है कि मेरे प्रिय छोटे भाई ब्रह्मानंद पांडेय की बड़ी बेटी दिव्यांशी पांडेय को हंड्रेड परसेंट स्कालरशिप के साथ आस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी , केनबरा से बी बी ए करने के लिए आफ़र दिया गया है । बाईस लाख रुपए सालाना की यह स्कालरशिप पूरे तीन साल के लिए है । मतलब कुल 66 लाख रुपए । इस स्कालरशिप के लिए दिव्यांशी ने सिटी मांटेसरी स्कूल , गोमती नगर , लखनऊ जहां वह पढ़ती है , के उत्कृष्ट प्रदर्शन के रिकमेंडेशन के साथ आइल्स का इम्तहान दिया था । गौरतलब है कि इस आस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी की रैंकिंग विश्व स्तर पर ग्यारहवें नंबर पर है । दिव्यांशी जिसे हम लोग घर में पाटू कह कर बुलाते हैं , उस के लिए भी और हमारे पूरे परिवार के लिए भी यह एक बड़ी उपलब्धि है । हमारा , हमारे परिवार , समाज और देश का मान बढ़ा दिया है । भगवान करे वह इसी तरह नित नई उपलब्धियां प्राप्त करती रहे । अभी उस के इंटर के रिजल्ट का इंतज़ार है जो संभवतः मई में आएगा । जून में संभवतः वह आस्ट्रेलिया चली जाएगी । हाई स्कूल में दिव्यांशी ने 88 प्रतिशत अंक पाए थे । मैं ने उसे बधाई देते हुए कहा कि इंटर में तो 98 परसेंट लाओगी ही । वह विह्वल होते हुए बोली , बिलकुल बड़े पापा ! हमारा पूरा परिवार दिव्यांशी की इस उपलब्धि पर हर्ष विभोर है । हमारे खानदान में अभी तक किसी ने ऐसी सफलता नहीं पाई थी। अभी मेरी बड़ी बेटी अनन्या केनबरा आस्ट्रेलिया में दो साल से रह रही है , अब एक और बेटी वहीँ रहने जा रही है । इस से बड़ी ख़ुशी की बात और क्या हो सकती है । यह भी संयोग ही है कि मेरे दामाद डाक्टर सवित प्रभु इसी आस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी , केनबरा में दवाओं से होने वाले साईड इफेक्ट पर रिसर्च कार्य में संलग्न हैं । फ़िलहाल हमारे परिवार के लिए यह दोहरी ख़ुशी है । दिल बल्लियों उछल गया है । बहुत बधाई बेटी दिव्यांशी , इस शुभकामना के साथ कि इसी तरह तुम आगे भी परिवार , समाज और देश का नाम रोशन करो । ख़ूब आगे बढ़ो , बढ़ती ही रहो । आसमान की ऊंचाइयों को छुओ , यही आशीर्वाद है । इस लिए भी कि जब बेटियां आगे बढ़ती हैं तो पूरा समाज , देश और दुनिया आगे बढ़ती है ।

6 comments:

  1. बहुत बधाइयां टापू और हम सबको

    ReplyDelete
  2. बहुत बहुत बधाई बएट को....ये सभी देश का नाम रोशन करेंगी ।

    ReplyDelete
  3. बिटिया को और आप के पूरे परिवार को ढेरों बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  4. बिटिया को अनेक आशीष । घर परिवार का नाम रौशन करें बेटियां । बड़ा सुख है।

    ReplyDelete
  5. SO MANY FAMILY MEMBERS SERVING TO AUSTRALIA . MAY BE IT IS MATTER OF PRIDE TO INDIA

    ReplyDelete