Saturday, 31 May 2025

स्क्रिप्ट से बाहर

दयानंद पांडेय 


देवदार के वृक्ष और पर्वतमाला से घिरे शिमला में भीड़ बहुत है। जगह - जगह ट्रैफिक जाम। रिज मैदान पर वह टहल रहा है। यहां कोई ट्रैफिक जाम नहीं है। क्यों कि कोई भी वाहन प्रतिबंधित है। पर मैदान भरा हुआ है। शहर की ऊंचाई पर बने इस मैदान में दूर - दूर तक कोई दुकान नहीं। सिर्फ़ घोड़े हैं। एक तरफ , चर्च की तरफ। चर्च पर म्यूजिकल प्रोग्राम जारी है। मैदान बड़ा है। इस मैदान में मिट्टी नहीं है। मैदान क्या है सड़क है। सेब बागान छोड़ दीजिए तो शिमला में इस से ज़्यादा खुली जगह कोई और नहीं। मैदान बड़ा है लेकिन यहां बना गेटी थिएटर बहुत छोटा है। ब्रिटिश पीरियड का। लेकिन है ख़ूबसूरत। किसी लड़की की तरह।वह थिएटर में घुस जाता है। कोई म्यूजिकल कार्यक्रम  चल रहा है। थोड़ी देर में बोर हो कर थिएटर से बाहर  निकल कर सड़क पर आ जाता है। यह माल रोड है। लाल टीन की छत वाले ऊबड़ - खाबड़ मकानों को देखते हुए वह सामने सड़क पार की दुकान से सिगरेट ख़रीदता है। सिगरेट सुलगाना चाहता है। दुकानदार टोकते हुए रोकता है , '  यहां मत सुलगाइए। ' 

' क्यों ? ' 

' चालान हो जाएगा। '

' कौन करेगा ? ' वह कहता है , ' पुलिस तो यहां नहीं है। '

' सी सी कैमरे पर देख रही है। सिगरेट सुलगाते ही आ जाएगी। पांच सौ रुपए का चालान। ' 

' तो ? ' 

' नीचे गली में उतर जाइए , सीढ़ियों से। ' 

' ओ के। '

ऊपर सड़क जितनी साफ़ है , गली की सीढ़ी उतनी ही गंदी। ज़्यादा गहरी। सीधी चढ़ाई वाली। चढ़ने - उतरने में सिगरेट से ज़्यादा ख़ुद के सुलग जाने की आहट है। सो सीढ़ी नहीं उतरता। सिगरेट सुलगा नहीं पाता। लौट कर दुकानदार को वापस दे देता है। बगल के बार में घुस जाता है। बोदका मंगा लेता है। उसे मालूम है कि थोड़ी देर बाद उस का नाटक है। नाटक में उस की भूमिका है। रोमेंटिक रोल। फिर भी वह बोदका पी रहा है। जानता है कि बोदका ज़्यादा बदबू नहीं करती। ज़्यादा चढ़ती नहीं। लेडीज ड्रिंक इसी लिए कहा जाता है। धीरे - धीरे तीन पेग हो जाता है। वाट्सअप पर डायरेक्टर का मेसेज आ गया है , ' कहां हो ? ' वह रिप्लाई नहीं करता। थोड़ी देर बाद फिर मेसेज आता है , ' सभी आ गए हैं। तुम्हीं मिसिंग हो। ' वह बार से बाहर आ जाता है। लेडीज ड्रिंक झटका मार रही है। शायद जल्दी - जल्दी के चक्कर में पिकअप ले रही है। वह नीबू पानी खोज रहा है। नहीं है , कहीं। वह धड़धड़ा कर गेटी हाल में घुस जाता है। पहले वाला ही म्यूजिकल कार्यक्रम जारी है। वह घड़ी देखता है। आधा घंटा बाद उस का नाटक है। डायरेक्टर को वाट्सअप करता है , ' मैं यहीं हाल में बैठा हूं। डोंट वरी। '

' ग्रीन रूम में आ जाओ। ' 

वह मेसेज इग्नोर कर जाता है। बैठे - बैठे सो जाता है। भीड़ भड़भड़ा कर बाहर जा रही है। वह उठ कर खड़ा हो जाता है। मोबाईल देखता है। ग्रीन रूम में पहुंचने के कई सारे मेसेज हैं। डायरेक्टर सहित कई और के। जनता बाहर जा रही है , वह स्टेज की सीढ़ी चढ़ रहा है। बोदका का असर उतर रहा है। वह ख़ुश हो रहा है कि नशे में नहीं है। वह ग्रीन रूम में घुसता है। सब एक सुर में शुरू हो जाते हैं , ' आ गया , आ गया ! ' 

वह लड़की जिस के साथ उस का रोमेंटिक रोल है अचानक धीरे से बोलती है , ' एक छोटा सा रिहर्सल एक बार फिर कर लें अभी ? ' 

' कोई ज़रूरत नहीं। ' वह जोड़ता है , ' बहुत रिहर्सल कंफ्यूज करता है। बस तुम अपने डायलॉग थोड़ा सा दोहरा लो अकेले में। ' वह भी उस से धीरे से बोला। वह मुंह फुला कर किनारे हो गई। 

' अब नींद नहीं आती तो तुम भी नहीं आते। ' वह बुदबुदा रही है , ' नींद आती तो सपने आते। सपने में फिर तुम आते। ' वह उसे लगभग घूरती हुई अपने डायलॉग दुहराने में लग गई है , ' कभी बिना सपने के भी आया करो ! '

मेकअप शुरू हो गया है उस का। मेकअप करने वाला पूछ रहा है , ' कुछ पी कर आए हो क्या ? ' वह उसे अनसुना कर देता है। मेकअप ख़त्म होते ही एक साथी से कहता है , ' यार कहीं से नीबू पानी जुगाड़ सकता है ? ' 

' ईनो है लोगे ? ' वह धीरे से बोलता है , ' डाइजीन भी है और पुदीन हरा , हाजमोला भी। ' 

' चूतिए हो ! ' वह बुदबुदाता है। 

' क्या ? ' वह भड़कते हुए पूछता है। 

' कुछ नहीं। ' कह कर वह कास्ट्यूम पहनने लगता है। एक साथी की ज़ेब से सिगरेट निकाल कर सुलगा लेता है। ख़ुद भी सुलगने लगता है। सिगरेट ने मूड ठीक कर दिया है और बोदका का रंग भी खिल गया है। अब वह उत्साह में है। तनाव उतर कर कहीं शिमला की किसी लाल टीन की छत पर आड़े - तिरछे पसर गया है। 

' यार यह थिएटर है भले नन्हा सा पर इस का आर्किटेक्ट और डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है। ' 

' ठुमक चलत राम चंद्र बाजत पैजनिया जैसा ! ' एक दूसरा साथी बात पूरी करता है। 

' बिलकुल ! ' यह तीसरा साथी है। 

नाटक शुरू हो गया है। अब वह अपने सीन की प्रतीक्षा में है। स्क्रिप्ट में अपने डायलॉग पढ़ता हुआ। सिगरेट फूंकता हुआ। सोचता है कि काश वह यह सिगरेट माल रोड या रिज मैदान पर टहलते हुए बेधड़क पी सकता। जैसे अपने शहर की सड़कों और पार्कों में पी लेता है। पर यहां तो कर्फ्यू है सिगरेट पर। नैनीताल की माल रोड पर , मसूरी की माल रोड पर , दिल्ली की माल रोड पर तो सिगरेट के लिए कर्फ्यू नहीं है। फिर शिमला में ही क्यों ? 

उस का सीन आ गया है। सिगरेट बुझा कर वह खड़ा हो जाता है। स्टेज पर पहुंचते ही उसे माशूक़ा के साथ गलबहियां करनी है। रोमांस की बरसात करनी है। रूठना , मनाना है। मासूम प्रेमी की भूमिका है। जिसे उस की माशूक़ा ही चुनती है , प्रेम के लिए। वह नहीं। उसे बस प्रेम नदी में बहते रहना है। ऐसे जैसे कोई भरी नाव चलती है नदी के किनारे - किनारे। चलना है और बहना है प्रेम में। वह स्टेज पर है। माशूक़ा का डायलॉग चल रहा है। वह भावातिरेक में है उसे देखता हुआ और सोच रहा है कि काश एक पेग बोदका अभी मिल जाती। वह प्यार करते हुए सिप लेता रहता धीरे - धीरे। उस के नयनों में झांकता हुआ। उस के कपोल पर किंचित अपना कपोल रखते हुए। अधरों से अधर भी मिला लेता। भले यह स्क्रिप्ट में नहीं है। 

' तुम सपनों की बात क्यों करती हो , मैं हूं न तुम्हारे साथ , तुम्हारी हर सांस में ! ' उसे हौले से बाहों में भरते हुए , प्रेम की उम्मीद की रौशनी भरते हुए कहता है , ' कितना तो बेचैन हूं किसी नदी की तरह तुम्हारे प्यार के सागर में समा जाने के लिए। ' उसे आहिस्ता से चूम लेता है। लड़की ठिठक जाती है। बांहों में उलझी हुई , अफनाई हुई , फुसफुसाती है , ' तुम होश में नहीं हो। यह स्क्रिप्ट में नहीं है। '  

' होश कहां रहता है , जब तुम्हें देखता हूं। ' 

परदे के पीछे बैठे लोग यह डायलॉग सुन कर हैरत में हैं। प्रांप्टर बुदबुदाता है , ' स्क्रिप्ट से बाहर निकल गया यह तो। ' डायरेक्टर कहता है , ' लेकिन ठीक जा रहा है। ' वह कहता है , ' डायरेक्टर को ही नहीं , एक्टर को भी कभी - कभी अधिकार होता है स्क्रिप्ट से बाहर निकलने का। कुछ और जोड़ने का। ' 

लड़की ने भी डायलॉग नया गढ़ लिया है , ' इसी लिए तो मैं ख़ुद को तुम्हारे भीतर खोजती रहती हूं। '

' लगता है इन दोनों का लफड़ा आफ स्टेज भी चल रहा है। ' प्रांप्टर बुदबुदाता है। पर अगले ही सीन में दोनों स्क्रिप्ट में लौट आते हैं। सीन चटक हो गया है। ऐसे जैसे कोई हिरणी कुलांचे मार रही हो , लड़की उछलती हुई चल रही है। जैसे कोई तनवंगी नदी। पहाड़ी नदी। जिस पर जल का कोई भार न हो। सिर्फ़ धारा हो। पूरे वेग में बहती धारा। उस के देहाभिनय में लोच आ गया है। मुखाभिनय में प्रेम की ललक। नयनों में कोई नदी उतर आई है। नयनों की नदी में जैसे कोई बाढ़ आ गई है। बाढ़ की छटपटाहट में डूबे नयन से जैसे काजल बह जाना चाहता है। परदे के पीछे बैठा डायरेक्टर बुदबुदाता है , ' एक्सीलेंट ! ' प्रांप्टर और अन्य साथी ख़ामोश। वह सोच रहा है कि क्या यह भी बोदका पी कर आई है ?

सीन बढ़ता जा रहा है। स्क्रिप्ट से बाहर। सीन ख़त्म होने पर वह सीधे ग्रीन रूम में घुस जाता है। प्रांप्टर टोकता है , ' बाहर भी यह कृष्णलीला चल रही है क्या ? ' वह अनसुना कर देता है। डायरेक्टर देखता है प्रशंसा भाव में पर कुछ कहता , टोकता नहीं। थोड़ी देर बाद फिर सीन है। चिक - चिक में वह मूड ख़राब नहीं करना चाहता। सिगरेट सुलगा कर स्क्रिप्ट पर आंख गड़ा देता है। लड़की आती है। वह कुछ कहे-कहे उसे इशारे से स्क्रिप्ट पढ़ने को कह देता है। उस के गाल और बाल सहलाती हुई लड़की भी स्क्रिप्ट में घुस जाती है। ग्रीनरूम में उपस्थित लोग इस दृश्यबंध को भी नोट कर रहे हैं , ललचाई हुई आंखों से। कनखियों से। थोड़ी देर में उस का सीन फिर आ गया है। 

अब की वह दोनों स्क्रिप्ट में हैं। और लय में भी। सीन ख़त्म होने को है। अचानक वह फिर स्क्रिप्ट से बाहर हो गया है। पूछता है नायिका से , ' कभी किसी घर में दो पल्ले वाला दरवाज़ा देखा है ? ' 

' देखा तो है। ' 

' जानती हो , इस में से कोई एक पल्ला भी ख़राब हो जाए तो दरवाज़ा बंद नहीं होता। ' 

' अच्छा ! ' नायिका पुलक कर बोली। 

' हमारा प्यार भी दो पल्लों वाले दरवाज़े की तरह है। एक साथ बंद होने के लिए दोनों बेक़रार रहते हैं। खुलते भी साथ हैं। ' वह बाहें फैलाते हुए बोला , ' आओ हम ऐसे ही बंद हो जाएं और उड़ जाएं नीले आकाश में किसी पक्षी की तरह। ' नायिका भी किसी समुद्री लहर की उछलती हुई आ कर उस की बाहों में झूल गई। धरती पर जैसे कोई आकाश झुके , वह नायिका को बाहों में लिए आहिस्ता से उस पर झुक गया है l दृश्य ऐसा बना जैसे किसी धनुष की प्रत्यंचा खिंच गई हो l किसी बरसात में जैसे हल्की धूप में इंद्रधनुष बन गया हो। ऐसे जैसे राजकपूर और नरगिस वाला आर के फ़िल्म का लोगो। नाटकों में ऐसे दृश्यबंध से डायरेक्टर , एक्टर परहेज करते हैं। ख़ास कर ऐक्ट्रेस। पर यह दृश्य हुआ। अनायास हुआ। स्क्रिप्ट से बाहर हुआ। 

पूरा गेटी हाल तालियों से गूंज गया। परदे के पीछे भी तालियां बज रही थीं। 

नाटक ख़त्म होने पर दर्शकों के सामने साथी कलाकारों के साथ दर्शकों का आभार जताने के लिए खड़े हो कर हाथ जोड़े , सिर झुकाए सोच रहा था कि स्क्रिप्ट से बाहर के अनायास बोले गए संवाद क्या इतना कमाल कर सकते हैं। तीन पेग बोदका का उतरता हुआ नशा क्या एक नया नशा दे सकता है कि संवाद अचानक नए सूझ जाएं। ऐसा भी हो सकता है। कि एक अभिनेता स्क्रिप्ट छोड़ कर भी डायलॉग बोल दे। अभिनेत्री साथ दे दे और दर्शक झूम जाएं। डायरेक्टर को ऐतराज भी न हो ! यह सब कुछ तो हो गया है। छात्र था वह जब तब भी कोर्स से ज़्यादा कोर्स से बाहर की किताबें पढ़ता था। पर यह लड़की ? 

क्या पता !

प्रायोजक ने कलाकारों के रहने का प्रबंध शिमला शहर के किसी होटल में करने के बजाय शिमला से कोई 25-30 किलोमीटर दूर किसी गांव स्थित होटल में किया है। कहने भर को गांव है पर होटल चकाचक है। शहर के होटल से बीस ही है , उन्नीस नहीं। दो दिन अभी शिमला में ही रहना है। शिमला ही घूमना है। दो दिन बाद मुंबई जाना है , यही नाटक करने। चंडीगढ़ से फ़्लाइट है। रात हो रही है। कलाकारों को होटल ले जाने के लिए बस रिज मैदान से एक किलोमीटर दूर खड़ी है। वहां तक पैदल ही जाना है। रिज मैदान पार करते ही रास्ते में छुटपुट दुकानें हैं। सड़क के दोनों तरफ। कहीं कुछ , कहीं कुछ। ऐसे जैसे कोई कस्बा हो। गंवई दुकानें। छोटी - छोटी। ठेले - खोमचे भी। वह सोचता है , यह शिमला है ? सड़क किनारे भुट्टा भूजती एक औरत दिखती है। वह भुट्टा ले लेता है। एक साथी दुकान - दुकान कुछ खोज रहा है। मजा लेते हुए पूछता है वह , ' क्या खोज रहे हो ? '

' टी बैग ! ' 

' अरे चाय तो होटल में भी मिल जाएगी। '

' हां , लेकिन मैं अपनी ही ब्रैंड पीता हूं। ' साथी की ख़ासियत है कि गले में अंगोछा लटकाए वह अपने बैग में बड़ी सी गिलास , पानी की बोतल , शराब की बोतल , सिगरेट , लाइटर और टी बैग हमेशा अपने साथ रखता है। वह कहता भी रहता है , ' अपने बूते रहता हूं। किसी और के भरोसे नहीं। ' 

होटल में कॉकटेल डिनर की तैयारी है। प्रायोजक ने बढ़िया व्यवस्था कर रखी है। हर कोई अपने - अपने जाम में व्यस्त है। कोई - कोई मोबाईल में भी। डायरेक्टर अचानक उस के पास आता है। कहता है , ' तुम्हारे एक्स्ट्रा डायलॉग अच्छे रहे। इसे स्क्रिप्ट में भी डाल देता हूं। '

' ऐज यू विश , सर ! ' कह कर वह डायरेक्टर को जैसे सैल्यूट करता है। दोनों जाम से जाम लड़ाते हैं। यह देख कर कुछ कुढ़ जाते हैं। लड़की आती है , बरबस उस से लिपट जाती है। ऐसे गोया उसे क्या मिल गया हो। वह उस के कपोल आहिस्ता से चूम लेता है। अधरों पर अधर रख देता है। लोग अपलक देखते रह जाते हैं। 

दूसरे दिन शिमला घूमने का प्लान है। वह शिमला का राष्ट्रपति भवन भी देखना चाहता था। पर पास बन नहीं पाया है। सेब के बागान भी देखने हैं। 


[ शब्द-वृक्ष में प्रकाशित ]


2 comments:

  1. मैं Shimla में teen वर्ष रही commissioner थी वहां और gaity थिएटर की मेंबर बनी. अच्छा है याद दिला दी.
    Gadar पिक्चर की शूटिंग भी हुई थी gaity में

    ReplyDelete
  2. बहुत खूबसूरत मीठी सी कहानी। शिमला का चित्रण बहुत ही सुंदर। बधाई

    ReplyDelete