कुछ फुटकर फेसबुकिया नोट्स
- उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान में इस बार पुरस्कार वितरण में धांधली भी खूब हुई है । इस धांधलेबाजी खातिर पहली बार उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने एक फर्जी फोरेंसिक लैब्रोटरी भी खोल ली है । तुर्रा यह कि बीते साल किसी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में किसी ने याचिका दायर कर दी थी सो इस याचिका कर्ता के भय में लेब्रोटरी में खुद जांच लिया कि कौन सी किताब किस प्रेस से कैसे छपी है और इस बिना पर कई सारी किताबों को समीक्षा खातिर ही नहीं भेजा समीक्षकों को । और इस तरह उन्हें पुरस्कार दौड़ से बाहर कर दिया । क्या तो वर्ष 2014 की छपाई है कि पहले की है कि बाद की है । खुद जांच लिया , खुद तय कर लिया । ज़िक्र ज़रूरी है कि इस बाबत लेखक की घोषणा भी हिंदी संस्थान लेता ही है हर बार । पर इस बार लखकों को झूठा और फ्राड साबित कर अपनी फोरेंसिक लैबोरोट्री भी खोल ली है हिंदी संस्थान ने । किताब पर छपे वर्ष और लेखक की घोषणा पर यकीन नहीं किया । अंधेरगर्दी कि यह हद है। कि इस बिना पर जिस को चाहो पुरस्कार दो , जिस को चाहो , पुरस्कार न दो । जनता के टैक्स का पैसा अपनी चेले चपाटों और चाटुकारों को बांट देने कि तरकीब है यह तो । निश्चित ही हिंदी संस्थान के इस पुरस्कार वितरण में धांधलेबाजी की सी बी आई जांच भी ज़रूर होनी चाहिए। क्यों कि हिंदी संस्थान भ्रष्टाचार का बड़ा गढ़ बन गया है । और इस के कारिंदे अंधेर नगरी , चौपट राजा की व्यवस्था के पोषक ! तो फिर ऐसे में कैसे कैसे लेखकों को हिंदी संस्थान ने इस बार पुरस्कार दिए हैं यह बहुत तफ़सील का विषय है । लेकिन एक नमूना बलिया के कवि रामजी तिवारी ने अपनी फेसबुक वाल पर लिख कर परोस दिया है । आप भी इसे पढ़िए और गौर कीजिए और कि जानिए कि अपना उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान पुस्कार किन कूड़ा लेखकों को किस आधार पर दे रहा है । कहते हैं न कि हाथ कंगन को आरसी क्या , पढ़े लिखे को फारसी क्या ! तो राम जी तिवारी का लिखा यहां गौर करें :
- [ पहले इस टिप्पणी पर आई प्रतिक्रियाएं और फिर रामजी तिवारी की टिप्पणी और उस पर आई प्रतिक्रियाएं भी पढ़ें । फिर आप जान जाएंगे कि उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के पुरस्कार वितरण में हुई धांधली को ले कर हिंदी जगत के लोग क्या सोचते हैं और क्यों चिंतित हैं ? और कि आख़िर क्यों मैं इस बाबत सी बी आई जांच की बात कर रहा हूं । ]
- Utpal Pathak, Ajay Shree, Vir Vinod Chhabra and 46 others like this.
- Bodhi Sattva जातिवादी जनवादी और नैतिकता......सबसे बड़ा रुपैया.....दूधनाथ जी तो कल्याण सिंह से मिले 11 हजार नहीं लौटा पाए थे....बाबरी मस्जिद तोड़ने वाली सरकार का पैसा-पुरस्कार हजम किया है...तो यह तो सिंह सरकार का धन है....
- Bodhi Sattva कैसे-कैसे जुगाड़ बैठा होगा...कितनी-कितनी फितरतें ....कितने-कितने फोन और रिरियाहटें....सुनी गई होंगी....जय गुरुदेव...
- Tirath Kharbanda एक पेन बेचने वाली कम्पनी का विज्ञापन आया था कि सब कुछ िदखता है यहाँ साहित्य की मण्डी में तो लगता है सब कुछ
िबकता है ! - Ram Kishore actually puraskar ki shailley hi galat hai.,,.ek rachanakar kyo chahta hai ki shashan usko pooraskrit kare, ,
- Ram Kishore SAMMANIT NAHI HONA CHHAHTA, , PAISA CCHHAHTA HAI AUR BAAT KAREGA NA ZANE KAUN KAUN SE. MARO IN DOOGLO KO
- Kavi Dm Mishra इस सम्बन्ध में प्रो; रामदेव शुक्ल ने ठीक ही लिखा है- कि कौन नहीं
जानता पुरस्कार के इस खेल के आयोजक, प्रायाेजक और खिलाडी कौन हैं । तभी तो
एक कवि को जिस विधा में गत वर्ष पुरस्कार दिया गया उसी में फिर चुन लिया गया , जैसे उसके सिवा दूसरा सुपात्र ही नहो । यहॉ भाई शिवमूर्ति की ''स़जन के रसायन''- प़ष्ठ103पर छपी वह कहानी याद आयी, जिसमें चार मूर्ख एक राजा के दरबार में बडे कवि, लेखक व साहित्यकार के रूप में अशरफियों से तौल दिये गये थे ।
इस
बार उत्तरप्रदेश सरकार ने जिन साहित्यकारों को सम्मानित किया है, उनमे
हमारे शहर के एक मूर्धन्य साहित्यकार भी शामिल हैं । प्रस्तुत है उनकी
प्रांजल भाषा और समुन्नत सोच की एक बानगी ......।
"एक गणमान्य नैष्ठिक व्यक्तित्व के धनी मान्यवदान्य गुरुदेव संत श्री .......... ऎसी ही विभूतियों में से एक हैं । सनातन धर्म से समन्वित रोम-रोम में भारतीय संस्कृति के सौष्ठव रूप को समाविष्ट कर अद्यावधि कीर्ति-कौमुदी से प्रद्योदित है । आपका जीवन मानवीय संवेदनाओं से संपृक्त विनीत वर्चस्वी कायस्थ कुलावन्तश्भूत प्रोज्ज्वल है । समस्त नैतिक गुणों का सामंजस्य आपके सहज स्वभाव और चरित्र के असीमित और अतुलित आयाम में सन्निविष्ट है ।"
"एक गणमान्य नैष्ठिक व्यक्तित्व के धनी मान्यवदान्य गुरुदेव संत श्री .......... ऎसी ही विभूतियों में से एक हैं । सनातन धर्म से समन्वित रोम-रोम में भारतीय संस्कृति के सौष्ठव रूप को समाविष्ट कर अद्यावधि कीर्ति-कौमुदी से प्रद्योदित है । आपका जीवन मानवीय संवेदनाओं से संपृक्त विनीत वर्चस्वी कायस्थ कुलावन्तश्भूत प्रोज्ज्वल है । समस्त नैतिक गुणों का सामंजस्य आपके सहज स्वभाव और चरित्र के असीमित और अतुलित आयाम में सन्निविष्ट है ।"
- You, Yashwant Singh, शशिभूषण द्विवेदी, Shiv Murti and 73 others like this.
- आचार्य उमाशंकर सिंह परमार भैया गुरुदेव (दूधनाथ सिंह) व ममता कालिया को छोड दीजिए तो आप वहाँ किसिम किसिम के बडभागी पाएँगे ....चार छ: लोगों को मैं भली भाँति जानता हूँ ....कसम से हँसी आती है इन पुरस्कारों पर
- Samar Anarya पढ़ के आग लग गयी है, कहाँ कहाँ प्रज्ज्वलित है यह उद्घाटन सार्वजनिक जगत में समीचीन न होगा.
- Samar Anarya बाकी ऐसे ही एक मिले थे- भोजन प्रतिवेशित हो गया है, ग्रहण करें. हमने कहा - गणवेषित होकर?
- Dinkar Kumar ramji bhai,hamare pradesh ki bhi ek aisi hi kalanidhi ko up sarkar ne puraskar dene ki ghoshna ki hai
- Virendra Jain वह लतीफा तो सुना होगा कि.................. आप तो शहर के मेहमान हैं, हम लाठी लेकर तो उनको तलाश रहे हैं जिन्होंने आपको बुलाया है।
- सिद्धार्थ प्रताप अद्भुत हिंदी उवाच...आयोजकों के समझ से बाहर होने के कारण यह पुरुष्कार डर के मारे दिया गया होगा कि पता नहीं भैय्या क्या रहस्य की बातें लिखी हों और हम अपनी अनभिज्ञता वश इसे पुरुष्कार से वचिंत कर दें बाद में हमारी लंका लग जाये....
- Basant Jaitly रामजी भाई अब इस 'राहुल सांकृत्यायन' पुरस्कार की खबर के बाद अगर मैंने दुबारा " हे राम " कहा तो राम जी अगर कहीं होंगे तो उन्हें हिचकियाँ आने लग जायेंगी... यह पक्का है.
- हृषिकेश चतुर्वेदी भैया ! लागत बा कवनो एलियन के भाषा ह, जवना के देवनागरी में छापल गईल होखे! ---उ साहित्यकार महोदय आदमी ही हउवन नु???????
- Mitra Ranjan अतीव मनोहारी भाषा ! जैसे अनुपम स्वर्गिक सौंदर्य से सुसज्जित हिमालय के दुग्धधवल गगनचुम्बी शिखरों के मध्य से निःसृत पावन गंगा की अविरल निष्कलुष धारा ----समझने के लिए ज्यादा जोर लगाने की जरूरत नहीं, बस हिमालय की कंदराओं की तरफ बढ़ चलिए, थोड़ा ध्यान लगाइये, ज्ञान - चक्षु खुद खुल जायेंगे। … बस जेनेटिक साइंस में अग्रणी भारत के गौरवशाली प्राचीन अतीत में साहित्य (?) का यह पन्ना भी जोड़ देवें। …
No comments:
Post a Comment