Saturday, 21 January 2023

सुलगन

दयानंद पांडेय 

वह डाक्टर लड़की जिसे वह अपनी बहू बनाना चाहता था , लड़की भी तैयार थी। पत्नी को भी इलाज के बहाने दिखा दिया। लड़की ने अपने पिता का नंबर दिया। पर जब लड़की के पिता से बात किया तो वह पहले तो बहुत ख़ुश हुआ। क्यों कि बेटी की शादी खोजते-खोजते वह तंग हो गया था। थक सा गया था। बात ही बात में पता चला कि लड़की , बेटे से चार साल बड़ी है। लड़की के पिता ने ही बात बदल दी और बिन कुछ कहे मना कर दिया। फ़ोन कर के वह बताना चाहता था कि किसी शादी में लड़की चार साल छोटी हो सकती है तो लड़का भी हो सकता है। पर लड़की के पिता ने उस का फ़ोन उठाना ही बंद कर दिया। वह उस डाक्टर लड़की से मिलता रहा। लड़की ने ही एक दिन कहा , ' मेरे पापा ऐसे ही हैं। ' वह धीरे से बोली , ' तभी तो मेरी शादी तय नहीं हो पा रही। ' इलाज ख़त्म हो गया। पर वह डाक्टर लड़की फ़ोन कर अभी भी हालचाल लेती रहती है। उस ने उसे अब बेटी कहना शुरु कर दिया है। 

ऐसी स्थितियां उस की ज़िंदगी में अकसर कभी ओस की बूंद की तरह टपकती रही हैं , कभी बारिश की बौछार की तरह बरसती रही हैं। पहले वह चिंतित हुआ करता था। सुलगता रहता था। पर अब ऐसे इन स्थितियों को छिटक देता है जैसे कोई कैरम की गोटी। कैरम भी उस ने बहुत सीखने की कोशिश की पर कभी सीख नहीं पाया। शतरंज भी नहीं सीख पाया। इसी लिए ज़िंदगी की शतरंज में वह हर बाज़ी हारता रहा। जैसे बचपन में क्रिकेट खेलते हुए वह कभी ठीक से क्रिकेट भी नहीं खेल पाता था। ख़ास कर बॉलिंग करने में उसे बहुत मुश्किल होती थी। भीतर से आवाज़ आती थी कि किसी को आऊट कर उस का खेल कैसे बिगाड़ दूं। बहुत सीधे बॉल फेंकता था। ताकि अगला आऊट न हो। भले रन आऊट हो जाए , कैच आऊट हो जाए पर विकेट आऊट नहीं। अपनी बॉल से विकेट नहीं गिरने देता था , वह सामने के खिलाड़ी का। 

यह कुछ-कुछ ठीक वैसे ही था जैसे उस के हिंदी मीडियम वाले इंटर कालेज में गणित और अंगरेजी विषय बुखार की तरह बच्चों में प्रचलित थे। लेकिन अंगरेजी के एक अध्यापक थे जो किसी भी तरह मार-पीट कर अपने सेक्शन के बच्चों को यू पी बोर्ड के इम्तहान में कभी भी फेल नहीं होने देते थे। लड़का कितना भी गधा हो। भले हिंदी या किसी और विषय में फेल हो जाए पर अंगरेजी में वह फेल नहीं होने देते थे। नियुक्ति उन की हिंदी के अध्यापक पद पर थी पर पढ़ाते वह अंगरेजी थे। क्यों कि अंगरेजी के जो दो प्रवक्ता थे , दोनों ही नेता थे। माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता। बारी-बारी दोनों एम एल सी भी बने। सो स्कूल आते ही नहीं थे। कभी आते भी स्कूल तो क्लास में नहीं आते थे। तो हिंदी के अध्यापक अंगरेजी पढ़ाते थे। बहुत मनोयोग से पढ़ाते थे। इस से उन का फ़ायदा यह होता था कि उन्हें अंगरेजी के अच्छे ट्यूशन मिल जाते थे। एक समय तो वह ज़िले के कलक्टर के बेटे को भी ट्यूशन पढ़ाने लगे थे। इतनी धाक थी उन की अंगरेजी के मास्टर के रुप में। फिर तो वह बाक़ायदा अंगरेजी की कोचिंग भी चलाने लगे। ख़ूब पैसा कमाया। बड़ा सा घर बनवाया। 

उस की ज़िंदगी भी कुछ-कुछ ऐसी ही थी। जैसे हिंदी अध्यापक का अंगरेजी का क्लास लेना। करतब कुछ और। क़िस्मत कुछ और। क्या पता किसी और भी के साथ भी ऐसा होता होगा। या नहीं भी होता होगा। क्या पता। ऐसे ही जब स्कूल के दिनों में वह प्यार करना चाहता था तो नहीं कर पाया। कभी कह नहीं पाया। चिट्ठी लिखता रहा , पर कभी दे नहीं पाया। हिम्मत ही नहीं पड़ी। सिनेमा भी कई उस ने आधे ही देखे हैं। पूरा सिनेमा देखने की हिम्मत ही नहीं थी तब। दो लड़के मिल कर सिनेमा का एक टिकट ख़रीदते थे। एक इंटरवल तक देखता था , दूसरा इंटरवल बाद। पहले कौन देखेगा , इस के लिए टॉस पड़ता था। टॉस भी अपनी क़िस्मत को अकसर पीटता रहता था। अकसर उस का नंबर इंटरवल बाद का आता था। अगले लड़के को अगर फर्स्ट हाफ पसंद आता था तो फिर किसी दूसरे दिन का टिकट कटता था। फिर इंटरवल के पहले वह देखता था , इंटरवल बाद दूसरा। अगर अगले को फर्स्ट हाफ़ पसंद न आए तो अगला टिकट कैंसिल। ऐसा फर्स्ट हाफ , सेकेण्ड हाफ का बंटवारा दो कारण से होता था। एक तो पूरा पैसा न होना। पर इस से भी बड़ा कारण होता था कि घर वालों को पता न चले। अगर घर से चार घंटे ग़ायब रहे तो घर वालों को सिनेमा का शक़ हो जाता था। अगर डेढ़-दो घंटे ही ग़ायब रहे तो काहे का सिनेमा। कोई शक़ नहीं। 

कोई शक़ न करे चरित्र पर तब इस का ख़याल बहुत रहता था। इतना कि कभी-कभार अकेले में किया गया हस्त मैथुन भी हिला देता था। दो-चार दिन चेहरा गिरा-गिरा रहता था। आत्मग्लानि से। कि ग़लत काम हो गया है। इसी लिए प्रेम पत्र लिख कर भी मुल्तवी हो जाता था कि लड़की क्या सोचेगी , उस के बारे में। तब के ज़माने में ऐसे ही था। और उस के बारे में तो ऐसे ही था। उस का एक क्लासफेलो अब जब वाट्सअप , फ़ेसबुक आदि देखता है , बच्चों को फ्रीहैंड देखता है। वर्जनाओं से मुक्त देखता है तो आह भर कर कहता है , यार हम लोग ग़लत समय पैदा हो गए थे।  बेकार हस्तमैथुन और स्वप्नदोष में ज़िंदगी बरबाद करते रहे। अब पैदा होना चाहिए था।

नौकरी भी वह नहीं करना चाहता था। कभी नहीं करना चाहता था। पर करता रहा। नौकरी के लिए जाने क्या-क्या गंवाता रहा। आत्मसम्मान , आत्मा को मारता रहा। साथ के लोग रिश्वत पीटते रहे। जाने क्या-क्या करते और भोगते रहे। पर उसे यह सब देख कर कुढ़न होती थी। कम में गुज़ारा करता रहा , बढ़िया के सपने देखता रहा। पर मिला नहीं। एक सहयोगी टांट करते हुए कहता भी , ' बेटा , बैठे-बैठे कुछ नहीं मिलता। हाई रिस्क , हाई गेन। नो रिस्क , नो गेन। लेकिन जो सिनेमा देखने की हिम्मत नहीं रखता था , प्रेम पत्र लिख कर देने की हिम्मत नहीं रखता था , वह हाई रिस्क तो बहुत दूर की बात , कोई रिस्क नहीं ले सकता था। हिंदी का अध्यापक बन कर अंगरेजी पढ़ाने क्या , अंगरेजी बोलने भी नहीं आया। जैसे क्रिकेट में बॉलिंग करते हुए किसी को विकेट आऊट करना ख़राब लगता था , ज़िंदगी में भी ख़राब लगता रहा। 

उस डाक्टर लड़की का अभी फ़ोन आया। वह पूछ रही थी , ' अंकल आप की तबीयत अब कैसी है ? '

' ठीक है !'

' और आंटी की ? '

' वह भी ठीक हैं , अब। '

' अच्छा आप के बेटे की शादी तय हो गई ?

' अभी तो नहीं। ' उस ने पूछा , ' और तुम्हारी ?'

' नो अंकल ! इतना आसान तो नहीं है शादी तय होना। '  वह जैसे जोड़ती है , ' न मेरे पापा आप जैसे हैं , न मैं आज की लड़कियों जैसी। '

' हूं ! ' कह कर वह बात को टाल देता है। 

उम्र के इस मोड़ पर जाने कैसे एक औरत से दोस्ती हुई। बिलकुल मोगरा सी सुगंधित दोस्ती। धीरे-धीरे मचलती हुई महकने लगी। फिर आहिस्ता-आहिस्ता बुझने लगी। बुझती रही वह , सुलगता रहा वह। जल्दी ही वह किसी अगरबत्ती की तरह सुलग कर बुझ गई। वह उस के जन्म-दिन पर मिलता। वह उस के जन्म-दिन पर मिलता। चुपचाप। बैठे-बैठे गाना सुनते। अगर तुम साथ हो / दिल ये संभल जाए / अगर तुम साथ हो / हर ग़म फिसल जाए सुनते-सुनते वह अचानक उस की ज़िंदगी से फिसल गई। 

वह पहले सिगरेट से बहुत नफ़रत करता था। फिर अचानक कभी-कभार सिगरेट पीने लगा। सोचता कि कभी बड़ा सा घर बनाएंगे। टैरेस पर बैठ कर चाय और सिगरेट पिएंगे। कभी पाइप भी पिएगा। सिगार भी। सिगार तो कभी-कभार दोस्तों ने पिला दिया। पर पाइप वह अभी भी कभी नहीं पी सका। एक बार सोचा कि सिगार ख़रीद कर चुपके से पिए। पर सिगार के डब्बे का दाम सुन कर , सिगार पीना मुल्तवी कर दिया। सोचा कि कभी कोई दोस्त पिला देगा तो पी लेगा। ऐसे मद में पैसा खर्च करने में उसे बहुत तकलीफ होती है। ठीक उस मिसरे की ध्वनि में , सुना है आबशारों को बड़ी तकलीफ़ होती है। / चरागों से मज़ारों को बड़ी तकलीफ़ होती है। पर बाज़ार में टहलते-टहलते उस ने सिगार का एक डब्बा ख़रीद लिया है। घर आ कर बालकनी में खड़े हो कर सिगार सुलगा लिया है। ऐसे जैसे सेकेंड हाफ की कोई फ़िल्म देख रहा हो। ऐसे जैसे लड़की , लड़के से चार साल बड़ी निकल गई हो। ऐसे जैसे वह प्रौढ़ स्त्री अगरबत्ती की तरह सुलगती हुई बुझ कर ज़िंदगी से फिसल गई हो। ऐसे जैसे वह हस्तमैथुन के बाद पराजित मन लिए बालकनी में खड़ा है। सिगार सुलग रही है और वह ख़ुद भी। जैसे हिंदी के अध्यापक की अंगरेजी क्लास में बैठा है ताकि अंगरेजी में फेल न हो। अध्यापक अचानक हाथ आगे करने को कहता है। हाथ आगे करते ही छड़ी से सड़ाक से मारता है। वह मार बर्दाश्त कर लेता है। क्यों कि अंगरेजी में उसे फेल नहीं होना है। सिगार हाथ से छूट कर नीचे गिर गई है। कि फिसल गई है , उस औरत की तरह। अब सिगार भी साथ नहीं है। वह लेकिन सुलग रहा है। 

डाक्टर लड़की का फ़ोन आ गया है। पूछ रही है , ' कैसे हैं अंकल ? ' ऐसे जैसे वह भी सुलग रही हो। 











Sunday, 15 January 2023

राहुल गांधी की यात्रा की हवा निकाल दी मायावती ने

दयानंद पांडेय 


मायावती लोगों की हवा निकालने में सर्वदा से ही पारंगत हैं। आज अपने जन्म-दिन पर राहुल गांधी और उन के भारत जोड़ो यात्रा की हवा निकाल दी है। राहुल गांधी ने भी गलती की। आज सुबह ही उन्हें मायावती को जन्म-दिन की बधाई थमा दी होती तो शायद मायावती कुछ मुलायम होतीं। वैसे मायावती की परंपरा है कि आप अपना सिर भी काट कर उन के चरणों में रख दें , वह अपने स्वार्थ के आगे कुछ नहीं देखतीं। लोकलाज भी नहीं। 

मायावती का मुंगेरी लाल होना भी मजा देता है । असल में लोगों की याददाश्त बड़ी कमज़ोर होती है । 2019 की एक साझा प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने मायावती के प्रधान मंत्री पद के सवाल पर दाएं , बाएं होते हुए, बात टालते हुए कहा कि प्रधान मंत्री उत्तर प्रदेश से ही होगा। मायावती अखिलेश के इस जवाब पर तब हंस कर रह गई थीं । लेकिन मायावती के जन्म-दिन पर उन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें प्रधान मंत्री बनाने की तमन्ना करते हुए बधाई दे दी थी। उन्हों ने खुद भी यह गिफ्ट मांगा था कि मुझे सरकार दे दो । अच्छी बात है । लेकिन याद कीजिए 2004 के लोकसभा चुनाव । मायावती ने 2004 में भी अपने को प्रधान मंत्री पद के लिए बड़े जोर-शोर से प्रोजेक्ट किया था । क्या तो वह दलित की बेटी हैं । 

लेकिन दौलत की यह बेटी तब कहीं की नहीं रहीं और 2014 आते-आते लोकसभा में शून्य की स्थिति में आ गईं । बीते विधान सभा चुनाव में भी उन के तोते उड़े रहे । बीच-बीच में मायावती का प्रधान मंत्री बनने का सपना जागता रहा है । मुस्लिम आरक्षण का कार्ड खेल कर वह यह सपना बुन चुकी है । अखिलेश यादव से गठबंधन कर वह यह सपना बुन चुकी हैं । कांग्रेस से भी। वह मायावती जो अपना जनाधार और राजनीतिक ज़मीन पूरी तरह गंवा चुकी हैं । अखिलेश यादव से गठबंधन मायावती ने यह सोच कर किया था कि अखिलेश पिछड़ों के नेता हैं । 

तमाम लोगों की तरह मायावती भी भूल गई थीं कि देश में पिछड़ों के नेता जैसे कभी चरण सिंह होते थे , मुलायम सिंह यादव होते थे , उसी तरह अब पिछड़ों के नेता नरेंद्र मोदी हैं । पिछड़ों के नाम पर अखिलेश की समाजवादी पार्टी ने सिर्फ़ यादवों तक ही अपने को सीमित कर लिया है । और इस यादव में , शिवपाल यादव भी एक साझीदार हैं । गठबंधन के बावजूद 38 सीटों पर लड़ने वाली मायावती का क्या हश्र हुआ था 2019 में सर्वविदित है । 2023 के उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में एक सीट पर सिकुड़ कर शेष रह गई हैं। बाक़ी सपनों का क्या है , कोई भी देख सकता है , सोच सकता है । मैं भी सोचता हूं कि काश कभी मुझे भी साहित्य का नोबुल या बुकर पुरस्कार मिल जाए । मिल जाएगा क्या ? तो मायावती को भी एक बार फिर मुंगेरीलाल बन लेने में कोई नुकसान तो है नहीं ।

हां , लोगों की हवा निकालने में मायावती निपुण हैं। कभी मुलायम की निकाली थी। इतना कि मुलायम बौखला कर गेस्ट हाऊस कांड करवा बैठे। वह तो भाजपा के विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी तब के समय मौक़े पर न रहे होते तो मुलायम के यादव गुंडे , मायावती की हत्या कर दिए होते। मायावती को फिजिकली बचा कर कमरे में धकेल कर बंद कर दिया था और गुंडों को भगा दिया था। अकेले दम पर। वह पहलवान थे , गुंडे नहीं। सो गुंडे , ब्रह्मदत्त द्विवेदी का मुक़ाबला नहीं कर पाए। 

कभी अटल बिहारी वाजपेयी की भी हवा निकाली थी मायावती ने । वह अटल बिहारी वाजपेयी जिस ने न सिर्फ़ लोकसभा में उसी दिन मामला उठा कर , क़ानूनी सुरक्षा दिला कर तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम के गुंडों से उन की जान बचाई थी बल्कि उन्हें भाजपा में भारी विरोध के बावजूद समर्थन दे कर मुख्यमंत्री बनवाया था। उन्हीं अटल बिहारी वाजपेयी को लोकसभा में समर्थन का वादा कर के भी समर्थन देने से भाग गई थीं मायावती। अटल जी की सरकार गिर गई थी। 

और आज फोकट में लतीफ़ा गांधी की भी हवा निकाल दी है , यह कह कर कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव वह अकेले लड़ेंगी। एक बात यह भी है कि जब तक नरेंद्र मोदी , उन की सी बी आई और ई डी है , कोई भी भ्रष्ट नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो के लतीफ़े पर हंसता ही रहेगा , उन की हवा निकालता ही रहेगा। साथ नहीं जाएगा। गैर राजनीतिक लोग ही उन की यात्रा में उन के साथ फ़ोटो खिंचवाते रहेंगे। लेकिन उन के साथ उतना चल नहीं पाएंगे।

क्यों कि शारीरिक रुप से राहुल जितना फिट हैं , यह लोग नहीं हैं। चाहे रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे रघुराम राजन हों , एन डी टी वी वाले रवीश कुमार या फ़िल्म अभिनेता कमल हासन आदि-इत्यादि। पर यक्ष प्रश्न तो यह है कि शारीरिक रुप से फिट राहुल गांधी , मानसिक रुप से भी कब फिट होंगे ? टी शर्ट ब्वाय कब तक बने रहेंगे ? ताकि कांग्रेस के अलावा और लोग भी , ख़ास कर जनता-जनार्दन भी उन्हें प्रधानमंत्री मानने के लिए सहमत हो जाए। अभी तो उन की मानसिक दशा , उन्हें लतीफ़ा ही घोषित करती जा रही है। निरंतर !